HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
विश्वनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर प्रेम प्रसंग की मिल रही है पहले फेसबुक में दोस्ती फिर दिल्ली के शाहदरा निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सरधना रोड स्थित एक कालोनी में रहता है। बड़ा भाई एक कंपनी में कार्यरत है। युवक और उसके बड़े भाई की शादी दो बहनों से हुई थी। बड़े भाई के तीन बच्चे और छोटे भाई के दो बच्चे हैं। युवक ने बताया कि उसकी भाभी की दोस्ती फेसबुक पर हरियाणा निवासी युवक से हो गई। दोनों ने मोबाइल नंबर एक दूसरे को देकर बातचीत शुरू की। यह बात महिला के पति को लग गई। इसी बात को लेकर दंपती में झगड़े होने लगे
तीन बच्चों की मां और दो बच्चों के पिता के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने अपना मोबाइल नंबर एक दूसरे को दिया तो बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। विवाहिता रविवार को अपने फेसबुक वाले प्रेमी संग फरार हो गई। विवाहिता के पति स्वजन संग कंकरखेड़ा थाने पहुंचा और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है जानकारी के मुताबिक महिला ने अपने प्रेमी से बातचीत करनी बंद नहीं की। पति ने आरोपित युवक का नाम और पते की जानकारी कर ली थी। उसे भी समझाया गया। आरोपी प्रेमी भी दो बच्चों का पिता है। रविवार को विवाहिता अपने तीनों बच्चों को छोड़ फरार हो गई। पति ने इसकी जानकारी अपने छोटे भाई और अन्य लोगों को दी। प्रेमी के घर पर जानकारी की गई तो वह भी फरार था। पीड़ित थाने पहुंचे और तहरीर दी। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
वहीबागपत के छपरौली में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक गांव की विवाहिता अपने तीन बच्चों को छोड़कर नगदी व आभूषण लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति ने शामली जनपद के एक गांव निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा कराया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595