Ad

नगर निगम कूड़े वाहनों की चाबियां वापस न करने पर होगा मुकदमा पंजीकृत-नगर आयुक्त

नगर निगम कूड़े वाहनों की चाबियां वापस न करने पर होगा मुकदमा पंजीकृत-नगर आयुक्त
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | माननीय उच्च न्यायालय में योजित रिट पिटिशन डब्ल्यू डब्ल्यू आई एल नंबर 159 \ 22 में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा वर्तमान में नगर निगम के आंदोलन कर्मियों के द्वारा कब्जे में नगर निगम के वाहनों की चाबी है यदि उनके द्वारा चाबी वापस नहीं दी जाती

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने आयोजित की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, नैनीताल पुलिस के प्रभारी अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।

तो उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करें जाने के आदेश पारित किए गए हैं इस संबंध में आपके कार्यालय पत्र संख्या 28 \11 \2022 के क्रम में अवगत कराना है कि नगर निगम द्वारा काठगोदाम के वार्ड नंबर 1 से 33 तक के वार्डों में तैनात कूड़ा वाहनों की चाबियां उक्त क्षेत्रों में कूड़ा वाहनों को संचालित कर रही नगर निगम की अनुबंधित संस्था मैजिक जिनी स्मार्ट टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड को संबंधित वाहनों के चालकों द्वारा नगर निगम को सौप दी गई है | तथा 34 से 60 वर्ष तक के वार्ड में तैनात कुल वाहनों की चाबियां संबंधित चालकों द्वारा नगर निगम को सौंप दी गई है इस प्रकार नगर निगम के आंदोलनकारियों द्वारा कर्मियों जिनके कर दें नगर निगम के वाहनों की चाबी उनके वाहनों की चाबियां प्राप्त की जा चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...