HSN * हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त द्वारा यह जानकारी दी गई है कि नगर निगम अपने राजस्व में वृद्धि और टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत नगर निगम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-19-at-02.11.42_e93c7b68.jpg)
इस नई व्यवस्था से अब नागरिकों को टैक्स जमा करने में आने वाली कठिनाइयों से निजात मिलेगी। मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने जानकारी दी कि एमओयू के बाद टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अत्याधुनिक प्रणाली लागू की जा रही है।
इससे लोग आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपना टैक्स जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने नई आबादी वाले क्षेत्रों और कमर्शियल भवनों के लिए भी टैक्स की योजना को बेहतर करने के लिए जीआईएस मैपिंग का उपयोग किया है, जिससे पूरा डेटा तैयार कर लिया गया है। आने वाले दिनों में नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए टैक्स जमा करने के रिमाइंडर मैसेज और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे घर बैठे ही टैक्स भुगतान करना संभव हो सकेगा। इससे न केवल लोगों को सुविधा होगी, बल्कि नगर निगम का राजस्व भी बढ़ेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595