प्रदेश संवाददाता अतुल अग्रवाल ” मानवाधिकार परिवार ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी में अतिक्रमण नासूर बनता जा रहा है जिसके चलते आम जनमानस जाम के ताम झाम प्रतिदिन रूबरू होने को मज़बूर है | यदि बात की जाये इसके समाधान के लिये समय-समय पर प्रशासन व नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान गया था , परंतु देखने में आता है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान कुछ दिन चलने के बाद फिर ठंडा पड़ जाता है जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं के वक्ती तौर से अतिक्रमण हटाया जाता और अतिक्रमण कारी फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं जिससे जनता को परेशानी का सामना है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/DSC_0146.jpg)
,हल्द्वानी शहर में विगत कुछ माह पूर्व नगर निगम के द्वारा शासन प्रशासन की मदद से बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था | अभियान कुछ दिन चलने के बाद फिर ठंडे बस्ते में चला गया,
अतिक्रमण ठंडे बस्ते में जाने के बाद जनता का कहना है कि ठेले वह छोटे दुकानदारों पर ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर के बंद कर दिया गया है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/306673.jpg)
इस संबंध में ” हालात-ए-शहर ” के द्वारा मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला से वार्ता की गई इस संबंध में मेयर का कहना है कि शहर में किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शहर में कई तरह के वीवीआईपी मूमेंट होने के कारण शासन प्रशासन वहां व्यस्त हो गया था जिस कारण अतिक्रमण अभियान कुछ दिन के लिए रोक दिया गया था अब पुनः शासन प्रशासन से सामंजस्य बनाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया गया है और ना ही आगे किया जाएगा,
एल ई डी लाइटे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/36w-led-street-light-500x500-1.jpg)
शहर में नगर निगम द्वारा लगाई गई एल ई डी लाइटें कई जगह से बंद होने की शिकायत आ रही है इस संबंध में मेयर के द्वारा अवगत कराया गया कि लाइट इलेक्ट्रॉनिक आइटम है इसलिए शिकायत आती रहती है लेकिन नगर निगम द्वारा उन्हें तत्परता के साथ सही किया जाता है नगर निगम से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर— 8882610000 — है जिस पर शिकायत करने पर 48 घंटे तक शिकायत का निवारण कर दिया जाएगा,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-05-28-at-7.34.39-AM.jpeg)
बरसात का मौसम आने वाला है तथा नाले/ नालियों पर पूर्ण रूप से सफाई नहीं हो पाई है कई जगह देखने में आया है कि नाले /नालियों के ऊपर लोगों के द्वार पटाल डाल दी गई है जिससे सफाई कर्मचारियों को सफाई करने में परेशानी का सामना है नाले/ नालिया चौक होकर गंदा पानी सड़क पर बहता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/DSC_0349.jpg)
जिससे कि बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है मेयर के द्वारा बताया गया कि सामान्य बरसाती मौसम के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा नाले और नालियों की सफाई भी लगभग 90 परसेंट कर दी गई है उसके बाद भी अगर कहीं किसी ने पटाल डाल रखी है तो नाले /नालिया सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए पटालो को हटाया जाएगा,
नगर निगम की तरफ से बरसाती बीमारियों के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है!
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595