महानगर हल्द्वानी काठगोदाम परिछेत्र में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण से बिना अनुमति के कोई निर्माण कार्य अवैध निर्माण कार्य श्रेणी में माना जायेगा
ऐसे निर्माण कार्यो पर शासन प्रशासन जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नगर निगम द्वारा संवैधानिक क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी
आवासीय नक्शा पास करके कमर्शियल निर्माण किया जा रहा था
बिना अनुमति के निर्माण कार्य स्थल पर जेसीबी मशीनों द्वारा गहरे बेसमेंट खोद उपखनिज दोहन का कार्य बेधड़क कर उपखनिज को अवैध तरिके से विक्रय
किया जा रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-03-at-07.28.28.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | — महानगर हल्द्वानी में अधिकतम निर्माण कार्य जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के नियमो को नज़रअंदाज़ करते हुए बेखौफ किये जा रहे है | अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम और प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। आज अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवालिक विहार में छापेमारी की है। इस दौरान प्राधिकरण की टीम को देख हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आवासीय नक्शा पास करके कमर्शियल निर्माण किया जा रहा था, लिहाजा सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर छापेमारी कर कार्रवाई की है। साथ ही बेसमेंट खोद रहे जेसीबी और ट्रक को भी सीज कर दिया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-03-at-07.28.28-1.jpeg)
वही बिना अनुमति के निर्माण कार्य स्थल पर जेसीबी मशीनों द्वारा गहरे बेसमेंट खोद उपखनिज दोहन का कार्य बेधड़क कर उपखनिज को अवैध तरिके से विक्रय किया जा रहा है , वही शासन प्रशासन एवम जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के द्वारा बिना अनुमति के ऐसे निर्माण कार्यो पर सख्ती करते हुए संवैधानिक कार्यवाही करते हुए सीलिंग , चालानी एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी निरन्तर की जा रही है |
इसी क्रम में आज सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने शिवालिक बिहार में छापेमारी के दौरान बिना परमिशन से खोदे जा रहे बेसमेंट से उपखनिज दोहन खनन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। जहां जेसीबी से बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने तत्काल निर्माण कार्य बंद कराकर, खनन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595