नैनीताल युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने कार्तिक हर्बोला एवम अन्य को सोपी पार्टी की कमान

नैनीताल युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने कार्तिक हर्बोला एवम अन्य को सोपी पार्टी की कमान
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पार्टी ने महिला, युवा, ओबीसी और अल्पसंख्यक व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पार्टी ने महिला, युवा, ओबीसी और अल्पसंख्यक व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  इंटरनेट सेवा बहाल,चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने उत्तरकाशी का जिलाध्यक्ष अमित सेमवाल को चमोली का महावीर रावत को, रुद्रप्रयाग का प्रदीप राणा को, टिहरी का गौरव गुसांई को, देहरादून ग्रामीण का चिरा गुलेरिया को, देहरादून महानगर का देवेंद्र बिष्ट को, ऋषिकेश का अंकित बिजल्वाण, हरिद्वार का विक्रम भुल्लर, रुड़की का गौरव कौशिक, पौड़ी का मयूर भट्ट, कोटद्वार शांतनु रावत, पिथौरागढ़ का हरीश रावत, बागेश्वर का दीपक सिंह गस्याल, रानीखेत का कैलाश बिष्ट, अल्मोड़ा का राजेंद्र जोशी, चंपावत का गौरव पांडे, नैनीताल का कार्तिक हर्बोला, काशीपुर का विनीत चौधरी व ऊधमसिंह नगर जिले का जिलाध्यक्ष शशांक बिष्ट को बनाया गया है।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...