कहां गायब हो गए जमीन और निर्माण अनुमति के दस्तावेज ?
HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक नैनीताल जामा मस्जिद के बारे में एक आरटीआई 23.09.2024 को लगा एडवोकेट नितिन कार्की द्वारा ये सूचनाएं मांगी गई थी,जिसमें डीएम नैनीताल से ये जानकारी मांगी गई है कि उक्त मस्जिद कब वक्फ बोर्ड में दर्ज हुई अथवा बोर्ड द्वारा उसका अधिग्रहण किया गया ?
किंतु एक माह बीत जाने के बाद भी उक्त सूचनाएं जिला प्रशासन उन्हें उपलब्ध नहीं करवा पाया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व में भी ऐसी जानकारियां मांगी गई थी किंतु तब भी प्रशासन के द्वारा उक्त जानकारियां नहीं दी गई थी।
वक्फ बोर्ड से पूर्व उक्त मस्जिद अथवा बोर्ड द्वारा उसका अधिग्रहण किया गया ? वक्फ बोर्ड से पूर्व उक्त मस्जिद के भूमि दस्तावेज किसके नाम पर दर्ज थे? मस्जिद परिसर का कितना क्षेत्रवाल रहा, ये भी जानकारी मांगी गई है कि जब मस्जिद का पुनर्निर्माण हुआ तब के समय के नक्शा की प्रति और अनापत्ति वर्ष क्या था ? आरटीआई में नैनीताल के मल्लीताल स्थित रजा क्लब की संपत्ति किस वर्ष वक्फ बोर्ड में दर्ज हुई
ऐसी खबर है कि नगर पालिका परिषद की फाइलों से उक्त जानकारी गायब है, साथ ही राजस्व विभाग के रिकार्ड से भी जानकारियां गायब है। रहा सवाल प्राधिकरण के दस्तावेजों का वहां भी ऐसी कोई अनुमति संबंधी दस्तावेज नहीं दिखाई दे रहे हैं।
उधर आरटीआई एक्टिविस्ट कार्की का कहना है कि जिला प्रशासन को सूचना के अधिकार के तहत उक्त जानकारियां देनी चाहिए और यदि वे नहीं देते तो उन्हें मजबूरन सूचना के अधिकार के लिए गठित आयोग में अपील करनी पड़ेगी। बहरहाल नैनीताल में आलीशान मस्जिद को लेकर ये ये बहस छिड़ गई है कि आखिर इस खूबसूरत हिल स्टेशन में कैसे इतनी बड़ी मस्जिद खड़ी कर दी गई ? जबकि नैना देवी, गुरुद्वारे और अन्य धार्मिक संस्थाओं को भवन विस्तार की अनुमति आज तक नहीं दी गई।
नैनीताल में कैसे बन गई जामा मस्जिद, कहां गायब हो गए जमीन और निर्माण अनुमति के दस्तावेज ? RTI से भी नहीं मिल रहे सौंदर्य झील नैनीताल के बीचोंबीच आलीशान जामा मस्जिद बना दी जाती है। लेकिन हैरानी की बात है कि इसकी आरटीआई से भी जानकारी नहीं मिल रही है। प…
सौंदर्य झील नगरी के बीचों बीच आलीशान जामा मस्जिद कैसे बन गई ? किस की अनुमति से बन गई ? इसका भूमि का स्वामित्व किसका था ? कितनी भूमि थी ? इन सभी की जानकारियां एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने मांगी है, जिसके बाद से नैनीताल जिला प्रशासन में इस से संबंधित दस्तावेजों को खंगालने के लिए ढूंढ मची हुई है। ऐसे में चर्चा है कि उक्त मस्जिद संबंधी रिकार्ड क्या गायब हो गए हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595