Ad

नैनीताल पुलिस ने मण्डी क्षेत्र में हुई बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस ने मण्डी क्षेत्र में हुई बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 09.11.2022 को वादिनी देवकी देवी पत्नी हुकुम राम नि0 कुष्ठ आश्रम हाथीखाल हल्द्वानी के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गयी कि उनके पडोस में रहने वाले आरोपी सिकन्दर पुत्र टुण्डी निवासी उपरोक्त ने उसके जीजा नैन राम से किसी बात पर अनबन होने से डंडे से मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही मण्डी चौकी प्रभारी श्री गुलाब कम्बोज मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  नो ड्रोन ज़ोन एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर उड़ाया ड्रोन मुकदमा दर्ज

तत्पश्चात श्री हरबंन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी,श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उसका निरीक्षण कर सम्बन्धित पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी व घटना का खुलाशा करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष रखेगे अपनी बात – एच पी मज़दूर संघ


आदेश के क्रम में हल्द्वानी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी सिकन्दर को मण्डी क्षेत्र ही गिरफ्तारी कर लिया गया तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0-589/22, धारा-304 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति- सिकन्दर पुत्र टुण्डी निवासी कुटरा, थाना-खटीमा, जिला-उ0सि0नगर हाल नि0 कुष्ठआश्रम हाथीखाल उम्र-35 वर्ष।
पुलिस टीम

  1. व0उ0नि0 श्री विजय मेहता, कोतवाली हल्द्वानी।
  2. उ0नि0 श्री गुलाब सिंह कम्बोज, प्रभारी चौकी मण्डी।
  3. कानि0 फिरोज।
  4. कानि0 पवन।
  5. कानि0 ललित मेहरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...