आज कुल 93 नशेड़ियों की काउंसलिंग एवं 6 नशेड़ियों को उनके परिजनों की सहमति से भिजवाया नशा मुक्ति केंद्र
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल के आदेशों के क्रम में नशा मुक्त उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से पंकज भट्ट, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा करने वाले नवयुवको को चिन्हित कर परिजनों के सामने उनकी काउंसलिंग एवं उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है और इसी क्रम में आज जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा कुल 99 नशा करने वाले व्यक्तियो को चिन्हित कर उनके आवास स्थलों/नशे के अड्डों मैं जाकर उनके परिजनों के सामने काउंसलिंग की गई। इसके साथ ही अत्यधिक नशा करने वाले 6 नशेड़ीयो को उनकी परिजनों की सहमति के आधार पर नशा मुक्ति केंद्र भिजवाया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-28-at-09.36.42.jpeg)
जिस क्रम में आज
रोहताश सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा करने वाले कुल 8 नवयुवकों को चिन्हित कर परिजनों के सामने उनकी काउंसलिंग की गई तथा उन्हें नशा छोड़ने की शपथ दिलवाई गई।
उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के दिशा निर्देशन में बवाली थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा करने वाले कुल 4 लोगों को चिन्हित किया गया तथा उनके परिजनों के समक्ष उनकी काउंसलिंग की गई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-28-at-09.36.45-1024x462.jpeg)
विमल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा स्वयं एक नशा करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उसके परिजनों की सहमति के आधार पर उसे नशा मुक्ति केंद्र भिजवाया गया।
अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के निर्देशन में थाना/चौकी पुलिस द्वारा कुल 10 नशेड़ी व्यक्तियों को चिन्हित कर 8 नशेड़ियों की काउंसलिंग की गई तथा अत्यधिक नशा करने वाले 02 नवयुवकों को उनके परिजनों की सहमति के आधार पर नशा मुक्ति केंद्र भिजवाया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-28-at-09.36.44.jpeg)
नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के दिशा निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र अंतर्गत नशा करने वाले कुल 10 लोगों को चिन्हित किया गया जिनमें 07 नाबालिगों की काउंसलिंग की गई एवं 03 नवयुवकों को उनके परिजनों की सहमति के आधार पर नशा मुक्ति केंद्र भिजवाया गया है।
हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा कुल 15 नशा करने वाले बालिक एवं नाबालिक नवयुवकों को चिन्हित कर थाने में उनकी काउंसलिंग करने के साथ-साथ उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया तथा भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा ना करने की शपथ दिलवाई गई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-28-at-09.36.44-1.jpeg)
प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के दिशा निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा आज कुल 5 नशेड़ियों को चिन्हित कर उनके निवास स्थान में जाकर परिजनों के सामने उनकी काउंसलिंग की गई तथा भविष्य में नशा ना करने की भी हिदायत दी गई।
डी.आर. वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा कुल 12 नशेड़ीओ को चिन्हित कर एस.एस.आई. बलवंत कंबोज द्वारा स्वयं उनके घर जाकर उनके परिजनों के सामने काउंसलिंग की गई तथा उन्हें नशे के दुष्प्रभाव कोई बारे में जागरूक किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-28-at-09.36.46.jpeg)
रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी एवम मुखानी थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रकार के नशा करने वाले 14 नवयुवकों का चिन्हीकरण किया गया जिनमें कुछ स्कूली छात्र भी शामिल थे। पुलिस द्वारा उनके घर जाकर परिजनों के सामने उनकी काउंसलिंग की गई तथा उन्हें नशीले मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के साथ ही उन्हें कानूनी कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-28-at-09.38.39-1024x466.jpeg)
नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के दिशा निर्देशन में उप निरीक्षक मनोज यादव एवं थाना पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का गढ़ बनते जा रहे बनभूलपुरा क्षेत्र के कुल 20 नशेडियो को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग करने के साथ-साथ उन्हें नशीले मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया एवं भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा ना करने की हिदायत दी गई इसके अतिरिक्त उन्हें यह भी बताया गया की नशा करने वाले एवं नशीले मादक पदार्थों का क्रय विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है। आपको बताते चले कि जनपद नैनीताल पुलिस की भविष्य में भी उपरोक्त कार्यवाही प्रचलित रहेगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595