संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए एसएसपी नैनीताल के दिशा निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा पुन: लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज दिनांक 25 जून 2022 को चौकी प्रभारी राजपुरा,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-25-at-4.44.57-AM-1-1024x732.jpeg)
हल्द्वानी उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन द्वारा राजपुरा चौकी परिसर में स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित कर आम जनमानस को नशीले पदार्थो (चरस, गांजा, अफीम, स्मैक, हेरोइन, डोडा, शराब) इत्यादि के दुष्परिणामों के बारे मैं विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा बताया कि अवैध नशा हमें तथा हमारी युवा पीढ़ी को दिन- प्रतिदिन खोकला करते जा रहा है, जिससे हमे ना सिर्फ शारीरिक, मानसिक बल्कि आर्थिक नुकसान की भी हानि होती है। एक स्वच्छ एवं नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को हम तभी साकार कर सकते हैं जब हम स्वयं नशा ना करके अपने आसपास के लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक करें। जन जागरूकता के दौरान अपने वक्तव्य में चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया, कि नशे की अवैध खरीद-फरोख्त की गोपनीय सूचना हमारे नैनीताल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 75190 51905 एवम 97 1929 1929 पर दे। उपरोक्त नंबरो पर सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि पूर्णत: गोपनीय रखा जाता है साथ ही पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर तत्काल कार्यवाही की जाती है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595