नैनीताल पुलिस के “ऑपरेशन इवनिंग स्टाँर्म” से हुडदंगियो की सामत
सायंकालीन पुलिस चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने/पिलाने वाले 55 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही

नैनीताल पुलिस के “ऑपरेशन इवनिंग स्टाँर्म” से हुडदंगियो की सामतसायंकालीन पुलिस चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने/पिलाने वाले 55 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा इवनिंग स्टाँर्म अभियान के तहत सायंकालीन पुलिस चेकिंग के माध्यम से होटल/ठेला एवम रेहडी इत्यादि सार्वजनिक स्थानो मैं शराब पीने/पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में हरवंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना/चौकी पुलिस द्वारा ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के तहत आज शहर के होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों मैं शराब पीने/पिलाने वाले कुल-55 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही कर उन्हे 12000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। तथा सभी होटल,ढाबा,ठेली संचालकों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों तथा चालकों को हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति होने पर पुनः कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।