संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | वादी मुकदमा राहुल पुत्र वेदप्रकाश निवासी केमू स्टेशन के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल ने दिनाँक-15.11.2021 को थाना बनभूलपुरा में आकर एक तहरीर खुद के नाबालिग पुत्र दक्ष उम्र ढाई वर्ष के दिनांक 15.011.2021 को समय करीब 13.00 बजे घर के सामने खेलते समय कही गुम हो जाने के संबंध में दाखिल की। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफ.आई.आर. नं0-395/21 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत कर गुमशुदा बालक दक्ष की सकुशल बरामदगी हेतु विवेचना उ0नि0 कुसुम रावत के सुपुर्द की गई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-59.jpg)
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में अपृहित/गुमशुदा नाबालिग बच्चो के तलाश/ बरामदगी हेतु प्रचलित अभियान आपरेशन स्माईल के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व मे गुमशुदा बालक की सकुशल बरामदगी हेतु 02 पुलिस टीमे गठित की गई तथा थाना बनभूलपुरा के समस्त पुलिस फोर्स को सुरागरसी–पतारसी मे लगाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से तथा जनता के सहयोग से प्रचार प्रसार किया गया तथा गुमशुदा की तलाश हेतु विभिन्न सार्वजनिक स्थानों ,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार इत्यादि में पम्पलेट चस्पा कराए गए एवम गौला रोखङ के आस-पास आने जाने वालो लोगो से गुमशुदा का फोटो दिखाकर पूछताछ की गई तथा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत केमू स्टेशन, रेलवे स्टेशन, फर्नीचर लाईन, चोरगलिया रोड, वर्कशाप लाईन, नैनीताल बैंक तिराहा, जवाहर नगर, राजपुरा आदि के आसपास के लगभग 140 से 150 सीसीटीवी कैमरे चैक किए गये, तो गुमशुदा बालक की तलाश के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को सीसीटीवी फुटेज में बालक को उठाकर लेकर जाता दिखा जिसे तस्दीक किया तो उक्त लङके का घर जवाहर नगर में होना पाया गया आरोपी द्वारा उक्त बालक को केमू स्टेशन के पीछे से उठाकर जवाहरनगर मामी के घर ले गया मामी के डांटने पर अपने घर जवाहरनगर ले गया। उसके पश्चात उक्त गुमशुदा की सूचना किसी भी सक्षम अधिकारी थाना पुलिस को ना देकर गुमशुदा बालक को लेकर रोडवेज की बस से रिश्तेदारी में खाला के घऱ नजीवाबाद लेकर चला गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-17-at-22.44.21-1-484x1024.jpeg)
गुमशुदा नाबालिक बालक दक्ष की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक-17.11.2021 को नजीमाबाद क्षेत्र में तलाश करते हुए मुखबिर की सूचना पर आचार्य आर.एन. केला इण्टर कालेज के पास से अपृहित बालक को मय अपृहर्तकर्ता के उसके संरक्षक नाना-नानी के निगरानी में लिया गया।
चूंकि बाल अपचारी द्वारा नाबालिग बालक दक्ष को अपहरण कर ले जाया गया है जो धारा 363 आई.पी.सी. के अन्तर्गत दंडनीय अपराध है। अपृहतकर्ता को उसके जुर्म धारा से अवगत कराकर पुलिस निगरानी में लिया गया घटना में अन्य संलिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में विवेचना जारी है ।
आरोपी बालअपचारी
पुलिस टीम में
1 उ0नि0 प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष थाना बनभूलपुरा
2 उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट
3 उ0नि0 कुसुम रावत
4 कानि0 अमनदीप सिंह
5 कानि0 दिलशाद हुसैन
6 कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा
7 का0 संजय साहनी
8 का0 सुनील कुमार
9 कानि0 हरिकृष्ण मिश्रा
10 का0 प्रकाश शर्मा
11 का0 धीरज कुमार
12 का0 ललित मेहरा
13 म0का0 सुनीता सीपाल
14 म0का0 पुनीता पाठक
(थाना वनभूलपुरा)
विवेचक
SI श्रीमती कुसुम रावत (थाना बनभूलपुरा )
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595