Ad

नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही 04 इनामी अभियुक्तों को कोतवाली हल्द्वानी व एसओजी टीम ने पहुँचाया सलाखों के पीछे

नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही 04 इनामी अभियुक्तों को कोतवाली हल्द्वानी व एसओजी टीम ने पहुँचाया सलाखों के पीछे
ख़बर शेयर करें -

अब तक नैनीताल पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:- दिनांक 01 जनवरी 2022 से जनवरी 2023 तक कुल 24 इनामी अभियुक्तों को नैनीताल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा है।

1- मु0 FIR 173/2022 धारा 380/411 भादवि, थाना मुखानी
2- मु0 FIR NO. 177/22 धारा 380/457 भादवि, थाना मुखानी
3- मु0 FIR NO. 178/22 धारा 380/457 भादवि, थाना मुखानी
4- मु0 fir no- 136/22 धारा 392/411 ipc चलानी थाना काठगोदाम

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सक्रिय / वांछित बदमाशों की गिरफ्तार करने तथा अपराधियों के विरूद्ध ईनाम घोषित करने हेतु लगातार अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है ।
आदेश के क्रम में श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय / फरार अभियुक्तों की सूची तैयार कर ईनामी राशि घोषित कर तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं । ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए डॉ 0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा निम्न इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आगामी निकाय चुनाव को लेकर किया बोले आम आदमी पार्टी के शिशुपाल सिंह रावत देखे VIDEO

1- (20,000/- ईनामी) अभियुक्त मनीष कुमार आर्य पुत्र रंजित राम उर्फ रणवीर राम निवासी प्रगतिशील बिहार थाना मुखानी जनपद नैनीताल को संबंधित मुकदमा f.i.r. संख्या 173 22 धारा 380 411 भादवी के अंतर्गत एसओजी नैनीताल द्वारा अमरावती कॉलोनी मुखानी रोड से गिरफ्तार किया गया जिसका अपराधिक इतिहास निम्न है

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्र पंचायत शैल के उपचुनाव में 535 वोट हासिल कर भरत भूषण कुंडू (भानू दा) के सर जीत का ताज

अपराधिक इतिहास

1- मु0 FIR 173/2022 धारा 380/411 भादवि, थाना मुखानी
2- मु0 FIR NO. 177/22 धारा 380/457 भादवि, थाना मुखानी
3- मु0 FIR NO. 178/22 धारा 380/457 भादवि, थाना मुखानी
4- मु0 fir no- 136/22 धारा 392/411 ipc चलानी थाना काठगोदाम
दिनांक 19-09-2022 को वादी मुकदमा दीपक भंडारी निवासी गोल बैराज के पास काठगोदाम द्वारा दिनांक 18-09-22 की साँय घर के बाहर से उनकी माता के गले से मंगलसूत्र के 08 सोने के दाने लूटे जाने बावत पंजीकृत कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...