” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | हल्द्वानी के चर्चित कोबरा कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंकित हत्याकांड में फरार चल रहे माही के नौकर और नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के मालदा से हुई है. नौकर और नौकरानी अंकित हत्याकांड के बाद पश्चिम बंगाल भाग गये थे. अब पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/19086672_vb.jpg)
पुलिस लगातार एक्शन में है इस मामले में सबसे पहले पुलिस ने सपेरे को गिरफ्तार किया जिसके बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/19086672_vv.jpg)
डॉली आर्य उर्फ़ माही और उसका ब्वॉयफ्रेंड दीप कांडपाल को भी गिरफ्तार किया गया अब अंकित हत्याकांड में माही की नौकरानी और उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है माही का नौकर और नौकरानी की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से की गई है पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस टीम के साथ मिलकर नौकरानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/uknai04uk10007_24072023200112_2407f_1690209072_1013-1.jpg)
उषा और उसके पति
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/uknai04uk10007_24072023200112_2407f_1690209072_897-1.jpg)
राम अवतार को पश्चिम बंगाल के मालदा से गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माही की नौकरानी उषा अपने पति राम अवतार के साथ हत्याकांड के बाद से फरार चल रही थी पुलिस ने दोनों पर 50 ₹50 हज़ार का इनाम घोषित किया था बताया जा रहा है कि नौकरानी मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है उसका पति उत्तर प्रदेश बरेली का निवासी है दोनों के दो बच्चे भी हैं अंकित हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नौकरानी और उसका पति अपने दोनों बच्चों के साथ पश्चिम बंगाल में जाकर छुप गए दोनों ने हीं घटना के बाद से अपना मोबाइल बंद कर दिया था उषा का मोबाइल ऑन होने के बाद पुलिस को अहम सुराग मिले टीम ने पश्चिम बंगाल के साथ मिलकर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया उत्तराखंड पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर दोनों को लाने के लिए कोर्ट में आवेदन किया गया है बताया जा रहा है कि ट्रांजिट रिमांड मिलने के मिलते ही उत्तराखंड पुलिस दोनों को लेकर हल्द्वानी पहुंचेगी जिसके बाद अंकित हत्याकांड के कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595