संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी\नैनीताल | नैनीताल शहर की जमीनी समस्याओं के निराकरण हेतु नवनियुक्त एस.एस.पी. नैनीताल पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में होटल एसोसिएशन व नैनीताल के प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पदाधिकारियों से प्रेस वार्ता की गई।
उन्होंने बताया कि: –
➡️ आगामी क्रिसमस व नववर्ष संध्या पर नैनीताल आने वाले पर्यटको की सुविधा के लिए नगर के एंट्री पॉइंटो में नैनीताल के पार्किंग वाले होटलों के नाम, नंबरो के बैनर चस्पा कराए जायेंगे।
➡️ पर्यटकों की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग की वर्तमान स्थिति के अद्यतन हेतु नैनीताल के विभिन्न स्थानों मैं ड्यूटीरत पुलिस पदाधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा जिससे पर्यटकों को पार्किंग की सही स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
➡️ एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा बताया गया कि नैनीताल के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगंतुक पर्यटकों के मार्गदर्शन एवं सहायता हेतु नैनीताल पुलिस को मिशन अतिथि के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-21-at-7.11.55-AM.jpeg)
➡️ नैनीताल शहर के सभी पार्किंग स्थल फुल होने की स्थिति में हल्द्वानी मार्ग से नैनीताल आने वाले पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास की अस्थाई पार्किंग एवं कालाढूंगी रोड से नैनीताल आने वाले पर्यटक वाहनों को नारायण नगर की अस्थाई पार्किंग मैं पार्क कराया जाएगा। जहां से शटल सेवा के माध्यम से उन्हें गंतव्य स्थानो तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।
➡️वर्तमान कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत स्थानीय नागरिकों एवं आगंतुक पर्यटको को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने हेतु जागरूक किया जाएगा। एवम उल्लंघनकर्ताओ पर सख्त कार्यवाही की जाएगी
➡️ युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु प्रत्येक थाना स्तर पर गठित एडीटीएफ एवम थाना स्थानीय पुलिस टीम को सक्रिय कर नशे के तस्करों की धरपकड़ कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
गोष्ठी में नगर नैनीताल के समस्त पत्रकार बंधु सहित होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595