- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर देहरादून के विकास नगर से मिल रही है जानकारी के मुताबिक आयोजित प्रेस वार्ता में घाटी डेवलपर्स के डायरेक्टर समीर खान पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है की घाटी डेवलपर्स के डायरेक्टर समीर खान ने वर्ष 2017 मैं रजिस्ट्री एग्रीमेंट नक्शा तथा भूमि आदि दिखाकर उनसे व उनके दोस्तों से लगभग 5 करोड रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए
उन्होंने कहा अभी तक बहुत दबाव डालने के बाद समीर खान ने केवल दो ही प्लाट की रजिस्ट्री की है व दो लोगों की पांच लाख रुपए की एंट्री वापस की है उसके बाद अब तक अरुण कुमार को ना भूमि वापस दी गई और ना ही पैसा लौटाया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
उन्होंने कहा लगभग 5 करोड़ रुपए समीर खान से लेना है दोस्तों द्वारा उन पर पैसे लौटाने का दबाव लगातार बनाया जा रहा है जिसको लेकर वह भारी तनाव से गुजर रहे हैं उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित एसएसपी देहरादून ,कमिश्नर, नगर निगम, कंजरवेटर फॉरेस्ट, कमिश्नर इनकम टैक्स देहरादून को मामले की जांच करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/09/४-1.jpg)
वही बात जी जाये तो उत्तराखंड में जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हालांकि लगातार उत्तराखंड सरकार जमीनी फ्रॉड मामले में सख्त नजर आ रही है खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमि घोटाले में लिप्त लोगो को सलाखों के पीछे भेजना का बिगुल फूंका हुआ है
बावजूद इसके भू माफिया बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला विकास नगर से सामने आया जहां शुक्रवार को विकास नगर निवासी अरुण कुमार पुंडीर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री की बेहद करीबी नेत्री के बेटे पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/09/NNNN.jpg)
उन्होंने कहा समीर खान की मां कांग्रेस के किसी बड़े पद पर आसीन हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एमडीडीए, इनकम टैक्स व फॉरेस्ट अधिकारियों की मिली भगत से गैर कानूनी तरीके से घाटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को आर्थिक लाभ मिल रहा है यदि उसका पैसा वापस नहीं किया गया तो मजबूरन मैं उन्हें पुलिस प्रशासन कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595