लीसा तस्करी का नया फंडा पुलिस ने किया नाकाम पिकप केबिन से भारी मात्रा में लीसा बरामद

लीसा तस्करी का नया फंडा पुलिस ने किया नाकाम पिकप केबिन से भारी मात्रा में लीसा बरामद
ख़बर शेयर करें -

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी

हल्द्वानी | प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद अवैध मादक पदार्थों/वस्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार चैकिग के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव के नेतृत्व एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौर मय टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक ट्रक की चैकिंग में 60 टिन लीसा बरामद कर लीसा तस्कर की गिरफ्तारी की गई है।

दिनांक 18 दिसंबर, 2024 को ढैला फास्ट फूड के सामने क्रियाशाला रोड, निकट ऊँची पुलिया के पास हल्द्वानी में चेकिंग के दौरान एक TATA योद्धा वाहन (संख्या UK04CB- 9569) से 60 टिन अवैध लीसा टिन बरामद कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।  किए गए। 
उक्त घटना के संबंध में थाना हल्द्वानी में मु0 एफ0आई0आर0 नं0- 430/2024 धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है।

अपराध का तरीका- अभियुक्त द्वारा ट्रक में केबिन बनाकर अवैध रूप से लीसे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस चैंकिंग में पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  वार्ड सख्या 19 राजेंद्र कुमार अग्रवाल की जीत

गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण-
वीर बहादुर सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासी कचलाकोट पो0- जोश्यूड़ा, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल, उम्र- 38 वर्ष

बरामदगी-

TATA योद्धा वाहन (संख्या UK04CB-9569) से 60 टिन अवैध लीसा टिन (वजन करीब 20 किलोग्राम)
कीमत- 02 लाख रुपये लगभग

यह भी पढ़ें 👉  पहलगांव आतंकी हमला केंद्रीय गृह मंत्री का उत्तराखंड दौरा रद्द,,,,,

पुलिस टीम:

1- प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव
2- SOG प्रभारी श्री संजीत राठौर

  1. उ0नि0 भुवन सिंह राणा – चौकी प्रभारी मंडी
  2. हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव- एस0ओ0जी0
  3. कानि0 चंदन नेगी एस0ओ0जी0
  4. कानि0 मौ0 अजहर कोतवाली हल्द्वानी
देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी हल्द्वानी,,,,,,,विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर 22 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए सैलनियो पर पहलगाव में हुए आतंकी हमले के...