” HS NEWS – ATUL AGARWAL , HALDWANI | कुमाऊं की सबसे बड़ी हल्द्वानी मंडी में व्यापारियों ने हड़ताल करते हुए नवीन मंडी व्यापारियों के द्वारा वर्ष 1964 के अस्तित्व में आए मंडी अधिनियम उत्तर प्रदेश जो की विशेषता खाद्यान्न एवं लकड़ी इत्यादि जिंसों की मूलभूत संरचना एवं उनके जीवन उपयोग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था | किंतु उसे जल्द ही खराब होने वाले कृषि उत्पाद ( फल सब्ज़िया ) पर भी उनकी भौगोलिक परिस्थितियों का शुद्ध अवलोकन किए बिना तथा नियमों में आवश्यक संशोधन किए बिना ही उसे उत्तराखंड की फल सब्जी मंडियों में भी जबरन थोप दिया गया जिसका समस्त फल सब्जी व्यापारियों द्वारा विरोध करते हुए मांग की गई कि उपरोक्त समस्याओं को यदि अभिलंब निकारण नहीं किया गया तो हम समस्त व्यापारियों को अनिश्चितकालीन समय के लिए अपना कारोबार बंद करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/InShot_20230718_130520667.jpg)
वही आज मंडी के गेट को बंद कर दिया है और मंडी समिति के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। व्यापारियों ने मंडी प्रशासन पर व्यवहारिक नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए, कहा कि मंडी के अंदर 9 आर 6 आर को ऑनलाइन किया जा रहा है।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों को यह आश्वस्त किया था कि अभी ऑनलाइन व्यवस्था एक साल तक लागू नहीं की जाएगी, लेकिन मंडी प्रशासन इसको लागू कर रहा है, ऐसे में मंडी के व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/InShot_20230718_112753581.jpg)
जिसके चलते आज व्यापारियों ने मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए गेट को बंद कर दिया है और व्यापारियों द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था को बंद करने की मांग की जा रही है। उनका मानना है की हल्द्वानी मंडी में कई आढ़तियों के पास ऑनलाइन व्यवस्था होना संभव नहीं है, लिहाजा ऑफलाइन ही किया जाएं, ताकि आढ़तियों और किसानों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595