क्या ऐसे धरातल पर खरी उतरेगी – भिक्षा नहीं शिक्षा दो – मुहिम
सबसे अहम सवाल शहर के होटलो \ मदिरा की दुकानों के बाहर भिक्षा मांगते शहर में संचालित एनजीओ समाजिक संगठनों के पदाधकारियों की दिखाई नहीं देते
विगत महीने एक समाजसेवी को प्रदेश स्तर सम्मानित किया गया था हमारे द्वारा उनको इस विषय को लेकर फोन किया गया , उनका कहना था कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है
यदि बात की जाए तो क्या शहर में संचालित एनजीओ समाजिक संगठनों के पदाधिकारी सुर्खियों में रहने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता होने का भरते है दम
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/P1010480.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ”HS NEWS ” हल्द्वानी | जिला नैनीताल एवम महानगर हल्द्वानी में संचालित बड़े बड़े एनजीओ एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा बड़े बैनरो के तले आये दिन भिक्षा मांगने वाले नाबालिक बच्चो के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम के दौरान अक्सर एनजीओ एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा माननीयो के साथ छायाचित्र सुर्खियों में प्रकाशित किये जाते आयोजित किये जाते है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-27-at-10.51.27.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/P1010478.jpg)
वही यदि बात की जाए सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ महान विभूतियों बच्चो को बिस्किट व् अन्य सामान बांटते हुए अपनी PIC शोशल मिडिया में ऐसे पोस्ट करते है जैसे आज के पश्चात कोई भी नाबालिक बच्चा भिक्षा नहीं मांगता दिखाई नहीं देगा –
यदि बात की जाए शहर में संचालित कुछ सस्थाए ऐसे महनुभावो को सामाजिक कार्यो के लिए बड़े बड़े मंचो से माननीयो के करकमलो द्वारा मंच पर बुलाकर सशक्ति पत्र देकर इस सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित भी किया जाता है –
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/P1010477.jpg)
जो की महीनो शोशल मिडिया प्लेटफॉर्म ऐसे वायरल किया जाता है जैसे देश भर के बच्चो को इन्होने गोद लेकर भिक्षा मांगने वाले बच्चो की शिक्षा दीक्षा , रहने के लिए आवास , भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था करने के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया हो
जबकि भिक्षा नहीं शिक्षा दो की ज़मीनी हक़ीक़त रात के वक़्त शहर के होटलो \ मदिरा की दुकानों के बाहर प्रतिदिन देखने को मिलती है | अक्सर ये भी देखा गया है कि छोटी छोटी नाबालिक बेटिया भी शहर के होटलो \ मदिरा की दुकानों के बाहर भिक्षा मांगती नज़र आती है , वही कुछ युवाओ के द्वारा भिक्षा मांगने वाली बेटियों से बेहद शर्मनाक अपशब्द बोलते हुए गलत व्यव्हार भी किया जाता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595