Ad

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर झूठी भ्रमित अफवाहें फैलाने वालों की खैर नहीं

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर झूठी भ्रमित अफवाहें फैलाने वालों की खैर नहीं
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ‘ हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक-27.09.2022 को थाना बनभूलपूरा क्षेत्रान्तर्गत कुछ व्यक्तियो द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन्द्रानगर मौहम्मदी मस्जिद के पास किसी व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर बच्ची को घायल कर देने के सम्बन्ध में भ्रामक/ झूठी अफवाह फैलाने के उपरान्त

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना वॉरियर्स को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल गदरपुर के द्वारा सुरक्षा कवच सेवशील्ड व ग्लब्स बांटे

थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी/पतारसी कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले व्यक्तियो की पहचान कर थाना बनभूलपूरा लाया गया।
पूछताछ के दौरान व्यक्तियों द्वारा अपना नाम पता 1- शादाब पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला0नं0 05 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, 2. सुहेल पुत्र मौ०ताहिर नि० ला0नं0 11 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, 3. मौ०शाकिर पुत्र मौ०सफीक नि० ला0नं0 03 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल बताया।
तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना बनभूलपूरा में पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर माफीनामा लिखवाया गया एवं हिदायत दी गयी कि भविष्य में इस प्रकार की भ्रामक सूचना/ अफवाह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैलाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...