” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के त्रिवार्षिक प्रादेशिक चुनाव 2023 प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री पद हेतु आज दिनांक 16 जुलाई 2023 को चुनाव कार्यालय सरस मार्केट हल्द्वानी में उपरोक्त पद हेतु अपने नामांकन प्रपत्र जमा कराए गए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
दिनांक 16 जुलाई 2023 को दोपहर 2:08 पर प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु नवीन चंद्र वर्मा जी ने अपने प्रस्तावक(1) पवन जोशी जी पिथौरागढ़ एवं प्रस्तावक (2) अंकुर खन्ना जी रुद्रप्रयाग के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में हस्ताक्षर कर निर्धारित नामांकन शुल्क जमानत राशि जमा करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
दोपहर 2:18 पर प्रदेश महामंत्री पद पर प्रकाश चंद्र मिश्रा ने अपने प्रस्तावक दिनेश डोभाल जी नई टिहरी गढ़वाल एवं प्रस्तावक योगेश शर्मा हल्द्वानी जी के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में हस्ताक्षर कर नामांकन शुल्क एवं जमानत राशि जमा करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
दोपहर 3:00 बजे तक किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया । दोपहर 3:30 बजे नामांकन प्रपत्र की जांच की गई एवं मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चुनाव अधिकारियों एवं संचालन समिति द्वारा सभी नामांकन प्रपत्र जांच उपरांत सही पाए गए ।
प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री हेतु अन्य कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं होने की दिशा में प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री नवीन चंद्र वर्मा जी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया एवं प्रदेश महामंत्री पद पर श्री प्रकाश चंद्र मिश्रा जी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया
प्रमोद गोयल मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चुनाव अधिकारीगण राजेश अग्रवाल, गुलशन छाबड़ा सुरेश बिष्ट एवं अश्वनी छाबड़ा तथा चुनाव संचालन समिति के राम सिंह बसेड़ा रावेल सिंह आनंद कौशलेंद्र भट्ट एवं शक्ति जीना जी ने दोनों निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी।
चुनाव कार्यालय में संगठन के संरक्षक बाबूलाल गुप्ता जी निवर्तमान चेयरमैन अनिल गोयल जी 19 जिलों के जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री एवं प्रदेश के अन्य पदाधिकारी व महिला इकाई एवं नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595