चौराहो तिराहों पर यातायात वाधित करते अनावश्यक ट्रैफिक आईलैण्ड को हटाया जायेगा-डी.आई.जी. कुमायूँ डॉ. नीलेश आनन्द भरणें >>देखे VIDEO

चौराहो तिराहों पर यातायात वाधित करते अनावश्यक ट्रैफिक आईलैण्ड को हटाया जायेगा-डी.आई.जी. कुमायूँ डॉ. नीलेश आनन्द भरणें >>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ”’ हल्द्वानी

डी.आई.जी. कुमायूँ डॉ. नीलेश आनन्द भरणें पुलिस अधीक्षक यातायात डॉं जगदीश चन्द्र व हल्द्वानी की समस्त यातायात अधिकारियों तथा उत्तराखण्ड अर्बन स्टेट डवलपमेंट आथॉरिटी (UUSDA) के अधिकारियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा ए0डी0बी0 परियोजना के अन्तर्गत हल्द्वानी शहर में स्थायी यातायात व्यवस्था (जैसे कही कट खुलना , कट बंद होना, अंडर पास होना फ्लाई ओवर,स्काई वाक फुट-ओवर ब्रिज,सडकों का चौडीकरण करना, बोटल नैक का समाधान, रोड इन्जीनियरिग आदि बनना है) के दृष्टिगत जहाँ पर कम समय कम लागत में यातायात व्यवस्था सुचारु रुप चल सके

यह भी पढ़ें 👉  सपा जिलाध्यक्ष डिंपल का बड़ा बयान,घृणित मानसिकता के लोगों को संत कहना संतों का अपमान….

जिससे शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिले के सम्बन्ध में हल्द्वानी शहर के मुख्य चौराहों केमओयू तिराहा ,सिटी चौहारा, सिंधी तिराहा, टीपी नगर से देवलचौड, ओके होटल तिराहा ,प्रेम टॉकीज तिराहा, मंगल पड़ाव, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल गेट नंबर 2 के सामने रोड , लाल डांट तिराहा, मुखानी चौराहा, सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा, का भ्रमण किया जिस दौरान कालू साईं मंदिर,सिटी चौराहा तथा सिंधी चौराहे पर अन्डरपास की आवश्यकता प्रतीत होती है, साथ ही जिन-जिन चौराहो/तिराहे पर अनावश्यक ट्रैफिक आईलैण्ड बने है जिनकी वजह से यातायात बाधित होता है उनको हटाया जायेगा, सर्वे टीम से अपेक्षा की गई कि अपना सर्वे कर कम समय व लागत का आकलन कर प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके जिससे शहरवासियों को जाम से निजात मिले ।

प्रेमिका के साथ व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने रंगें हाथों दबोचा जमकर की धुनाई

प्रेमिका के साथ व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने रंगें हाथों दबोचा जमकर की धुनाई

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर रुद्रपुर से मिल रही है जानकारी...