काम नहीं आई सत्ता से करीबी किसान से फर्जीवाड़ा करने वाला रसूखदार शराब व्यवसाई हुआ अंडर ग्राउंड कोर्ट से निकला एनवीडब्लयू,

काम नहीं आई सत्ता से करीबी किसान से फर्जीवाड़ा करने वाला रसूखदार शराब व्यवसाई हुआ अंडर ग्राउंड कोर्ट से निकला एनवीडब्लयू,
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी काश्तकार (किसान) बलकार सिंह ने बताया की हल्द्वानी निवासी शराब कारोबारी नवनीत अग्रवाल के खिलाफ उनके द्वारा पिथौरागढ़ में जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई है, ये मामला वर्ष 2020-21 का है, जहां पर विदेशी मंदिरा दुकान का लाइसेंस पिथौरागढ़ में जारी किया जाता है, जबकि काश्तकार बलकार सिंह ने कहा कि कभी भी उन्होंने शराब व्यवसाय के लिए आवेदन नहीं किया था, फर्जी तरीके से उनके नाम और दस्तावेज का इस्तेमाल कर दुकान आवंटित कराई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देवी दुर्गा की स्थापना एवम श्रीमत भागवतकथा आयोजन हेतु निकाली कलशयात्रा

जानकारी के मुताबिक एक बड़े रसूखदार शराब व्यवसाई ने गौलापार में एक काश्तकार के नाम पर शराब का ठेका आवंटित कर दिया और कस काश्तकार को इस संबंध में कोई भनक नहीं लगी, जब आबकारी विभाग ने उससे करोड़ों रुपए का बकायादार बना दिया और उसके नाम से तहसील में बकायेदारों की सूची में शामिल कर दिया गया, जिससे काश्तकार की इमेज खराब हो गई है, काश्तकार जोकि गौलापार क्षेत्र के हरिपुर ठठौला गांव के रहने वाले है, जिनके नाम से हल्द्वानी का रसूखदार शराब कारोबारी ने पिथौरागढ़ में शराब का ठेका आवंटित करवा लिया, जब काश्तकार को इसके बारे पता लगा तो उनके द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा लिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  एससपपी ने किये ताबड़ तोड़ तबादले कई चौकी इंचार्ज दरोगा शामिल – पढ़े पूरी खबर

पिथौरागढ़ से मुकदमे को चंपावत ट्रांसफर किया गया है। बताया जा रहा है मुकदमा दर्ज होने के बाद न्यायालय द्वारा शराब कारोबारी के खिलाफ एनवीडब्ल्यू जारी किया गया, चंपावत पुलिस हल्द्वानी कारोबारी के आवास तक आ पहुंची, रसूखदार शराब व्यवसाई के बड़े संबंध होने के चलते मामला शांत हो गया और शराब कारोबारी अंडर ग्राउंड हो गया है