संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-44.jpg)
हल्द्वानी । बाजार क्षेत्र में बढ़ती गुंडागर्दी व महिलाओं के साथ छेडछाड़ के विरोध में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के केंद्रीय सह संयोजक देवेश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक शिष्टमंडल ने पुलिस क्षेत्राधिाकारी भूपेंद्र धोनी का घेराव किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बाजार क्षेत्र में ठेले वालो की बाड़ सी आ गई है जिन्होंने आम जनता को निकलना मुश्किल कर दिया है खुलेआम महिलाओं के साथ छेड़खानी की जा रही है इन गलत हरकतों का जब स्थानीय व्यापारियों द्वारा विरोध किया जाता है तो वह गिरोह के रूप में व्यापारियों को धमकाते है और दुकान में घुसकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं जो बाजार के व्यापारियों के साथ खुलेआम गुंडागर्दी है जिसका व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करता है। प्रदेश सचिव नरेंद्र साहनी व महानगर महामंत्री मनोज जोशी ने कहा कि पूरे बाजार क्षेत्र से फड ठेले हटाए जाय और बाजार क्षेत्र को ठेला मुक्त किया जाय अन्यथा भविष्य में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है जिसकी जवाबदेही पुलिस की होगी। सभी पदाधिाकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिाकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण , ठेले फड़ व गुंडागर्दी मे रोकथाम नहीं हुई तो व्यापारियों को अपनी सुरक्षा में लाठिया डंडे उठाने पड़ेंगे।पुलिस क्षेत्राधिाकारी धोनी व कोतवाल चैधारी ने व्यापार मंडल को भरोसा दिलाया कि सीघ्र ही ठेले अतिक्रमण व गुंडागर्दी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। घेराव करने वालो मे केंद्रीय सह संयोजक देवेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, नगर निगम प्रभारी राजेंद्र मुन्ना, प्रदेश सचिव नरेंद्र साहनी, महानगर महामंत्री मनोज जोशी, हासिम खान, वेदप्रकाश राठौर, मेहबूब अली,नीरज सक्सेना, कुंदन रावत, जयदीप साहनी,नीरज कांडपाल, जगदीश पंत, विशाल जुनेजा, अमित गुजराल, भारत भूषण, अमरजीत सिंह आदि व्यापारी थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595