तह बाज़ारी शुल्क की आड़ में फड़ो में काबिज़ व्यापारियों के द्वारा पक्की दुकानों का निर्माण कर शोरूम बना दिए ?
कुछ व्यापारियों द्वारा बाहरी व्यापारियों को मोटी रकम लेकर फड़ बेंच दिए गए ?
- HS NEWS * ATUL AGARWAL -HALDWANI * | काठगोदाम – हल्द्वानी महानगर में नगर निगम अपनी परिसंम्पत्ति दुकानों को लेकर गंभीर दिखाई दिया – एवम बोर्ड की मीटिंगों में नगर निगम की आय बढ़ाने के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति पारित किये गए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/09/768-512-10121644-333-10121644-1609815396519.jpg)
- साथ ही विगत पिछले वर्षो में नगर निगम महापौर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला के द्वारा बोर्ड की मीटिंगों में सभी पार्षदो की मौजूदगी में नगर निगम की दुकानों में कारोबार करने वाले काबिज़ ( व्यापारियों ) किरायदारों की किराएदारी एवम ठेला \ फड़ की तह बाज़ारी शुल्क बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव भी पारित किये
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/09/33333333.jpg)
- जिसका व्यापारियों द्वारा पुरज़ोर विरोध प्रदर्शन भी किया गया – वही व्यापारियों द्वारा विरोध किये जाने के उपरांत नगर निगम महापौर द्वारा व्यापारियों को थोड़ी राहत भी दी गई
- वही सूत्रों से ज्ञात हुआ की नगर निगम की परिसंम्पत्ति में काबिज़ कुछ व्यापारियों के द्वारा अन्य व्यक्तियों ( बाहरी कारोबारियों ) से हज़ारो रुपया महीना किराया लेकर दुकाने किराएदारी पर दी गई है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/09/DSC_0090.jpg)
- सबसे अहम सवाल नगर निगम द्वारा ठेले \ फड़ की तह बाज़ारी शुल्क रसीद फड़ की जगह पर पक्के निर्माण करने का अधिकार नगर निगम दुकानदार को प्रदान करती है
- हल्द्वानी के बाजार एवं अन्य स्थानों पर देखा जा रहा है कि नगर निगम परिसंम्पत्ति पर तह बाज़ारी शुल्क की आड़ में फड़ो में काबिज़ व्यापारियों के द्वारा पक्की दुकानों का निर्माण कर शोरूम बना दिए गए एवम कुछ व्यापारियों द्वारा बाहरी व्यापारियों को मोटी रकम लेकर फड़ बेंच दिए गए ऐसे मामलो को नगर निगम के अधिकारियो द्वारा संज्ञान में लेते हुए नियमानुसार संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/09/trashed-1641403748-IMG_20211206_080641-1.jpg)
- सबसे अहम बात एक ओर व्यापारी किराएदारी बढ़ोत्तरी के खिलाफ अपनी अधिकारों की लड़ाई लड़ता है वही दूसरी ओर कुछ व्यापारी नगर निगम की परिसंम्पति दुकानों को मोटी रकम लेकर बाहरी व्यापारियों को किराएदारी पर देकर नगर निगम को राजस्व हानि पहुंचाते हुए मौज करते है आखिर ज़िम्मेदार ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595