- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | कुमाऊ की 144 वर्षो प्राचीन श्री रामलीला संचालन समिति 2023 द्वारा रामलीला के प्रथम दिन श्री गणेश जी के पूजन के साथ शुभारंभ किया गया सर्व प्रथम नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवम शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणेश जी का पूजन वंदन कर शांस्त्री जी श्री गोपाल दत्त भट्ट जी का तिलक कर श्री गणेश जी की आरती की गई तत्प्श्चात शांस्त्री जी श्री गोपाल दत्त भट्ट जी ने नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को आशीर्वाद दिया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-11-at-10.40.11_421fd102.jpg)
प्राचीन श्री रामलीला संचालन समिति 2023 द्वारा रामलीला के प्रथम दिन कार्यक्रम से पूर्व शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठित संस्थानों के सदस्यों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 18 दिवसीय रामलीला संचालन से संबंधित व्यवस्थाओं पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामलीला संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट बिन्देश गुप्ता ने सभी धर्म प्रेमी जनता से आह्वान किया कि रामलीला संचालन से संबंधित कार्य सभी संस्थाएं एवम उपस्थित रामभक्त जनता मिलकर श्रीरामलीला के संचालक को संपन्न करवाएंगे । बैठक को रामलीला संचालन समिति के सदस्य विनीत अग्रवाल ने संचालित किया। गणपति पूजन व्यास मंच से पंडित पुष्कर दत्त शास्त्री जी द्वारा कराया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-11-at-10.40.10_9209577d.jpg)
बैठक में भारत विकास परिषद,वैश्य महासभा इसके अलावा नगर की तमाम प्रतिष्ठित संस्थाएं गो ग्रीन गो क्लीन ,विश्व हिंदू परिषद, देवभूमि फार्मासिस्ट एसोसिएशन युवा वैश्य महासभा, राष्ट्र सेविका समिति, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, बजरंग दल तथा विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/DSC_0426.jpg)
गणपति पूजन समारोह में हल्द्वानी नगर की नगर मजिस्ट्रेट ( श्री रामलीला कमेटी रिसीवर ) ऋचा सिंह हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश तथा नगर के तमाम सामाजिक संगठन तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से भोलानाथ केसरवानी, आलोक शारदा, राजीव जायसवाल, प्रदीप बिष्ट,रीतेश जोशी, नीमा अग्रवाल तथा रामलीला संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य पीवी गुणवंत श्री वेद प्रकाश अग्रवाल विवेक कश्यप भवानी शंकर नीरज अतुल अग्रवाल मनोज गुप्ता , तनुज गुप्ता दिन की लीला के प्रबंधक अमित जोशी साकेत अग्रवाल बसंत अग्रवाल , प्रदीप जनौटी ,विजय भट्ट , अनुभव गोयल अतुल अग्रवाल तथा कपिल अग्रहरी, अतुल जायसवाल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अतुल अग्रवाल द्वारा किया गया। आज श्रीरामलीला संचालन में नारद मोह तथा रावण जन्म की लीला का मंचन किया जायेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595