12 नवंबर को भव्य कलश यात्रा में हेलीकॉप्टर से बरसेंगे पुष्प-नव युवक संघ…देखे VIDEO

12 नवंबर को भव्य कलश यात्रा में हेलीकॉप्टर से बरसेंगे पुष्प-नव युवक संघ…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | नवयुवक संघ हल्द्वानी द्वारा 25 वर्षों से अधिक समय से हल्द्वानी में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कर्म को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 12 नवंबर 2022 को कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा नवयुवक संघ द्वारा कलश यात्रा के संबंध में एक पत्रकार वार्ता की गई

यह भी पढ़ें 👉  मलिन बस्ती में एक ही परिवार के दो बच्चों की अज्ञात बीमारी के चलते मौत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि कलश यात्रा में सबसे आगे श्री हनुमान जी की विशाल प्रतिमा एवं उसके पीछे शुभ परिधानों में कलश उठाए हुए महिलाएं चलेंगी एव विदेशी मेहमानों के द्वारा संकीर्तन किया जाएगा कलश यात्रा में हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा भी की जाएगी महिलाओं के चलने संपूर्ण पथ मार्ग में मैट्रिक की व्यवस्था की गई है , एवं 20 नवंबर 2022 को स्टील के कलश प्रसाद स्वरूप कलश यात्रा में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को भेंट किये जायेंगे | प्रेस वार्ता के दौरान पंडित श्री कन्नू -सुरेश पुरी -हरीश पुरी -प्रदीप सब्बरवाल -तारा ठाकुर- अमरजीत सिंह सेठी -रामनिवास गुप्ता -सत्येंद्र शम्मी -सुनील गोयल -जगदीश सिंह -सनी शेट्टी -बलबीर सिंह- सोनू ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे