16 नवंबर को डॉल्फिन कम्पनी के मजदूरों द्वारा गाँधी पार्क रुद्रपुर से जिलाधिकारी कार्यालय तक पदयात्रा>VIDEO

16 नवंबर को डॉल्फिन कम्पनी के मजदूरों द्वारा गाँधी पार्क रुद्रपुर से जिलाधिकारी कार्यालय तक पदयात्रा>VIDEO
ख़बर शेयर करें -

डॉल्फिन कम्पनी में बुनियादी श्रम कानूनों को लागू कराने की मांग को लेकर
डॉल्फिन कम्पनी की 4 महिला मजदूरों का आमरण अनशन जिला अस्पताल में आज 26 वें दिन भी जारी
अनशन कारी महिलाओं की स्थिति काफ़ी नाजुक बनी

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | डॉल्फिन मजदूर संगठन की उपाध्यक्ष सुनीता ने कहा कि जिला प्रशासन, श्रम विभाग, सरकार और स्थानीय विधायक को आमरण अनशन कारी महिलाओं के जीवन की तनिक भी चिंता नहीं है।बुनियादी श्रम कानूनों को लागू कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी किसी भी महिला के साथ में कोई अनहोनी हो गईं तो यह रुद्रपुर शहर उत्तराखंड राज्य और भारत देश पर बदनुमा धब्बा लग जायेगा। सवाल क्षेत्र की जनता पर भी उठेगा कि इतने लंम्बे समय तक जायज मांग को लेकर अनशन पर बैठी महिलाओं की प्राणरक्षा करने को वह आगे क्यों नहीं आई और सरकार, प्रशासन और स्थानीय विधायक पर अपने दायित्वों का निर्वाह करने को दबाव क्यों नहीं बनाया। हमारे प्रदेश और देश पर उक्त धब्बा ना लगे और अनशन कारियों की प्राणरक्षा की जा सके इसीलिए कल 16 नवंबर 2024 को गाँधी पार्क रुद्रपुर से दोपहर 12 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय तक पदयात्रा निकाली जायेगी। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रेषित करके तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की जायेगी।

डॉल्फिन मजदूर संगठन के कोषाध्यक्ष विक्की ने कहा कि स्थानीय विधायक ने 9 नवम्बर 2024 दिन शनिवार को उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर डॉल्फिन मजदूर नेताओं और श्रमिक संयुक्त मोर्चा उधमसिंह नगर के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष दलजीत सिंह आदि को अपने कार्यालय में बुलाकर आश्वासन दिया था कि दो दिन के भीतर ही समझौता करा देंगे. ज्यादा से ज्यादा हफ्ता भर लगेगा। विगत सोमवार को उन्होंने श्रमिक संयुक्त मोर्चे के कार्यकारी अध्यक्ष दलजीत सिंह के माध्यम से डॉल्फिन नेताओं को सूचना दी कि वो dlc के के गुप्ता को वार्ता बुलाने को पत्र लिखकर दें और तत्काल वार्ता के लिए नोटिस बनाकर देंगे कहा कि क्योंकि आज और कल adm छुट्टी है इसलिए दो दिन इंतजार करना होगा । डॉल्फिन नेताओं ने विधायक जी के कहने पर dlc को वार्ता बुलाने को पत्र लिखकर दिया तो dlc ने वार्ता हेतु नोटिस देने से मना कर दिया और फोन द्वारा वार्ता की सूचना देने को कहा। किन्तु आज तक वार्ता की कोई सूचना नहीं दी गईं। आज से चार दिन पूर्व ज़ब संयुक्त मोर्चे के कार्यकारी अध्यक्ष दलजीत सिंह जी ने विधायक जी को फोन करके पूछा तो उन्होंने कहा कि वार्ता का नोटिस तैयार हो चूका है उसमे सिर्फ वार्ता की डेट फिक्स करके दर्ज करना रह गया है। चार दिन से वार्ता की डेट ही फक्स नहीं हो पा रही है। कल डॉल्फिन मजदूर संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार ने विधायक जी से बात की तो उन्होंने कहा कि तुम्हें आज या कल वार्ता का नोटिस मिल जायेगा। किन्तु अभी तक भी वार्ता का कोई नोटिस नहीं मिला है।और ना dlc द्वारा फोन पर बताया है। इस तरह से यह हफ्ता भी निकल गया है। जो यह स्पष्ट कर रहा है कि विधायक जी को, सरकार, जिला प्रशासन और सिस्टम को अपने ही देश की चार अनशन कारी महिलाओं के जीवन के कितनी अधिक चिंता है।

आज धरना स्थल पर सोनू, नीरज, भूरा,बब्लू, विक्की मीना,लक्ष्मी, पिंकी, सुनीता, ममता, साजमीन, रजनी सहित सैकड़ों मजदूर शामिल रहे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI | हल्द्वानी,,,,,,,,स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश में आखिर कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर...