जमानत पर छूटते राजपुरा का 20 वर्षीय युवक निकला एम बी इण्टर कालेज ग्राउण्ड में स्मैक बेचने लड़के के साथ पुलिस ने तीन और गिरफ्तार किए

जमानत पर छूटते राजपुरा का 20 वर्षीय युवक निकला एम बी इण्टर कालेज ग्राउण्ड में स्मैक बेचने लड़के के साथ पुलिस ने तीन और गिरफ्तार किए
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक बेचने के आरोप में एक ऐसे नव युवक को गिरफ्तार किया है जिसे अदालत ने हाल में ही इसी तरह के आरोप में जमानत पर छोड़ा है। इसके अलावा हल्द्वानी पुलिस ने तीन अन्य युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल शाम साढ़े तीन बजे के लगभग एसआई प्रवीण कुमार सिपाही ललित कुमार के साथ राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में गश्त पर थे। उन्होंने देखा की राजपुरा गेट के पास एक युवक अपनी स्कूटी पर बैठा है। पुलिस को देखकर युवक स्कूटी स्टार्ट करके भागने लगा तो पुलिस ने उसे भाग कर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सनी कुमार बताया वह राजपुरा का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र में पहली बार सत्ताधारी पार्टी विपक्ष पर आरोप लगा रही है , राहुल


बीस वर्षीय इस नवयुवक के हाथ में थामी गई पन्नी में रखी पुलिस को 6.16 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसके हवाले से बेची गई स्मैक से मिले कुल 700 रूपये भी बरामद हुए। उसने बताया कि राजपुरा निवासी एक युवक से स्मैक खरीद कर वह महंगे दामों पर नशेड़ियों को बेचता रहता है। अभी कुछ समय पहले यह स्मैक में जेल भी गया है । जो जमानत में आज कल बाहर है
दूसरी ओर हल्द्वानी पुलिस के एसआई रविंद्र राणा और उकी टीम ने तीन युवकों को कुल 18.3 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। यह घटना आठ अप्रैल की है। सुबह लगभग सवा 11 बजे जब एसआई रविंद्र राणा, कास्टेबल अशोक रावत, संजय नेगी व भानु प्रताप के साथ दुर्गा सिटी सेन्टर से कैनाल रोड़ पहुंचे तो तिकोनिया की ओर से एक लाल रंग की बाइक पर सवार में तीन लड़के बिना हेलमेट के तीव्र गति मे आते दिखे ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के नव निर्माण के लिए एक मौका आम आदमी पार्टी को जरूर दें- समित टिक्कू


जब पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया ते चालक ने बाइक को मोड़ कर भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस की टीम ने दौड़ कर उन्हें दबोच लिया। आइक संख्या UK04J3507 एवेन्जर को चला रहे व बैठे युवक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम 21 वर्षीय उज्ज्वल चौहान निवासी गांधीनगर वार्ड न0 27 थाना बनभूलपुरा बताया जबकि दूसरे 19 वर्षीय युवक ने अपना नाम सागर सिंह बताया। वह बद्रीपुरा का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीबाग क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने घर-घर, द्वार-द्वार विधिवत चुनावी प्रचार का शुभारंभ

19वर्षीय तीसरे युवक ने अपना नाम तरूण कुमार वह भीमनगर वार्ड नं0 17 कब्रिस्तान गेट के पास बनभुलपुरा का रहने वाला है। उनके पास गाड़ी के कागजात भी नहीं थे। तलाशी लेने पर उज्ज्वल चौहान 4.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई। सागर सिंह के पास से 7ग्राम और तरूण के पास से भी सात ग्राम स्मैक बरामद हुई।

उज्जवल, तरूण और सागर तीनों आपस में दोस्त है। उनहोंने बताया कि अभी यह स्मैक सागर बहेडी से खऱीद कर लाया था । उसी ने हम दोनो को स्मैक दिया है। आज हम तीनों स्मैक को बेचने के लिए MB इण्टर कालेज ग्राउण्ड में जा रहे थे और पकड़े गए ।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...