संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज शमा परवीन द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में साइबर लॉ व साइबर अपराधो के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सीनियर सिविल जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शमा परवीन द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारियां दी साथ ही साइबर अपराध के बारे में विस्तार से बताया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-07-at-06.32.49.jpeg)
एसएचओ प्रीतम सिंह साइबर अपराधो के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ ही धोखाधड़ी करना, चाइल्ड पोर्नाेग्राफी की तस्करी, बौद्धिक संपदा अधिकारों का दुरुपयोग, पहचान की चोरी और गोपनीयता पर हमला साइबर अपराधों के बारे में बताया गया। उन्हांेने कहा कि साइबर क्राइम यदि किसी के साथ हो जाता है तो वह पुलिस थाने न जाकर 19 30 नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिससे साइबर क्राइम की रिपोर्ट नजदीकी थाने में स्वतः ही आ जाती है। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस ऐप के बारे में भी जानकारियां उपलब्ध कराई साथ ही उन्होंने कहा कि गूगल प्ले स्टोर पर पुलिस ऐप उपलब्ध है जिसको सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें डायरेक्ट इमरजेंसी एसओएस नंबर अपडेट किया गया है ताकि आपातकालीन स्थिति में जल्द से जल्द पुलिस को शिकायत मिले और उस समस्या का समाधान हो सके । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब धीरे-धीरे पुलिस की मोबाइल एप जनता का सहारा बन रही है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि एप में शिकायत दर्ज कराने के 10 मिनट के भीतर ही पुलिस आपके पास पहुंच जाती है. जिसके बाद शिकायतकर्ता से बातचीत और तहरीर के आधार पर संबंधित चौकी अथवा थाने को मामले की जांच सौंप दी जाती है.
कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका प्रतिभा द्वारा किया गया एवं प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक पी आर पटेल द्वारा भी जानकारियां दी गई। शिविर में यशवंत कुमार , मनोज बलसूनी ,कमल , जया बोहरा , जानकी बिष्ठ व समस्त अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595