हमारी बहुत ऊँची पहुँच है भर लो सैंपल हमारा कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता – व्यापारी
विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शहरो से राज्य परिवहन की बसों से
भारी मात्रा में हल्द्वानी के मंगल पड़ाव व्यापारी के यह पहुँचता है नकली घी मावा पनीर ?
इसी वर्ष 29 जनवरी को नकली घी मावा पनीर की सैंपलिंग की रिपोर्ट नहीं हुई जारी
नकली घी मावा पनीर की बिक्री पर छापेमारी मात्र दिखावा या ऊँची पहुंच का असर
जनता की शिकायत है कि आज भी खुल्लेआम बिक रहा नकली घी मावा पनीर ?
HSN * हल्द्वानी | त्योहारों के मध्य नजर शासन प्रशासन खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा लगातार बाजार क्षेत्र में नक़ली मावा ,नकली घी ,नकली पनीर बिक्री के खिलाफ हल्द्वानी में छापेमारी करते हुए त्यौहारों पर अधिक कमाई करने वाले मिलावट खोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जा रही है वही नकली घी मावा पनीर क़रने वाले मिलावट खोर नकली घी मावा पनीर जनता की ज़िंदगी से खिलवाड़ करते हुए खुल्लेआम मंगल पड़ाव में मिलावटी खाद्द्य पदार्थो की बिक्री कर रहे है
यदि बात की जाए तो इसी वर्ष 2024 के प्रारंभ में ही निवर्तमान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवम खाद्यय पूर्ति अधिकारियो के द्वारा एक बहुत बड़ी छापेमारी की कार्यवाही की गई थी जिसमें सैंपलिंग भी की गई थी परंतु विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक व्यापारी द्वारा आज भी नकली घी पनीर मावे की बिक्री को लेकर कोई उपभोक्ता शिकायत करता है तब तो व्यापारी कहता कि हमारी ऊपर तक पहुंचे हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता आखिर शासन प्रशासन की असफलता कहा जाए या व्यापारी की ऊँची पहुंच जो की हल्द्वानी की जनता को देसी घी पनीर मावे के नाम पर खिला रहा है जहर
विश्वनीय सूत्रों के हवाले से जनता का आरोप है कि मंगल पड़ाव में नकली देसी घी ,नकली पनीर ,नकली मावे की बिक्री बेधड़क की जा रही है आम जनता की शिकायतों है कि जिस प्रतिष्ठान पर यह नकली घी मावा पनीर की बिक्री की जा रही है वो व्यापारी छाती ठोक कर कहता है जहा चाहे शिकायत करलो हमारा कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता आखिर शासन प्रशासन की असफलता कहा जाए या व्यापारी की ऊँची पहुंच जो की हल्द्वानी की जनता को देसी घी पनीर मावे के नाम पर खिला रहा है जहर आखिर ज़िम्मेदार ?
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595