Ad

क्रिसमस नववर्ष की पूर्व संध्या 31st पर पर्यटकों की सुविधा हेतु नैनीताल का ट्रैफिक प्लान नहीं लगेगा वाहनों का लंबा जाम>>देखे VIDEO

क्रिसमस नववर्ष की पूर्व संध्या 31st पर पर्यटकों की सुविधा हेतु नैनीताल का ट्रैफिक प्लान नहीं लगेगा वाहनों का लंबा जाम>>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

आगामी क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष की पूर्व संध्या 31st पर सरोवर नैनीताल मैं पर्यटकों का बहुतायत संख्या में आगमन रहता है। अतः इस दौरान नैनीताल आने वाले सभी पर्यटक वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलो में पार्क करने के लिए उन्हें किसी प्रकार की परेशानियो का सामना ना करना पड़े जिस हेतु आज दिनांक 22 दिसंबर 2022 को डॉ. जगदीश चंद्र ,एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल महोदय की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में नैनीताल में श्री राहुल शाह, श्रीमान उप जिलाधिकारी नैनीताल, श्रीमती विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, आर.टी.ओ. नैनीताल, श्री प्रीतम सिंह SHO मल्लीताल, श्री रोहताश सिंह सागर SO तल्लीताल एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनके सुझाव लिए गए और उसी आधार पर आगामी पर्यटन सीजन हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया।

जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं।

👉🏻प्रत्येक दिवस की भांति नैनीताल आने वाले सभी पर्यटकों को बिना किसी प्रतिबंध के नैनीताल आने-जाने दिया जाएगा परंतु जब नैनीताल शहर की समस्त स्थाई पार्किंग⤵️
👉🏻डीएसए मैदान पार्किंग – वाहन क्षमता – 350
👉🏻 मेट्रोपोल पार्किंग वाहन क्षमता – 350
👉🏻 Kmvn पार्किंग वाहन क्षमता – 150
👉🏻 सुखाताल पार्किंग वाहन क्षमता – 150
👉🏻 अशोका पार्किंग वाहन क्षमता – 100
👉🏻 बी.डी. पांडे पार्किंग वाहन क्षमता- 40
फुल होने की स्थिति में आगंतुक पर्यटक वाहनों को कालाढूंगी रोड स्थित रूसी बाईपास-1 की अस्थाई नारायण नगर पार्किंग (जिसकी वाहन क्षमता लगभग 850 है) तथा हल्द्वानी रोड स्थित रूसी बाईपास- 2 कि अस्थाई पार्किंग (जिसकी वाहन क्षमता लगभग 1500 वाहनों की है) में पार्क करवाकर उन्हें उच्च कोटि के शटल सेवा वाहनों के माध्यम से नैनीताल लाया एवं छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम फागिंग व लारवा सिडील का छिड़काव करेगा

👉🏻 नैनीताल शहर के जिन होटल,रिजॉर्ट, होम स्टे, सराय एवं धर्मशालाओ में पार्किंग की सुविधा है उक्त समस्त होटल/रिजॉर्ट/होमस्टे स्वामी/प्रबंधक अपने यहां मौजूद वाहन पार्किंग क्षमता की सूची संबंधित थाना कोतवाली मल्लीताल एवं थाना तल्लीताल में देने हेतु अनुरोध किया गया है। जिससे उक्त होटल/रिजॉर्ट/होम स्टे मैं मौजूद पार्किंग क्षमता की डिस्प्ले लिस्ट पर्यटकों की सुविधा हेतु नैनीताल आने वाले सभी मोटर मार्गो में चस्पा की जायगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने चलाई सट्टे एव जुए के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही सट्टे की खाई बाङी करते हुये 10,450/-रु0 नगदी के साथ मौहम्मदी चौक निवासी गिरफ्तार

👉🏻 आगामी क्रिसमस एवं नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिन होटल/रिजॉर्ट प्रबंधन द्वारा अपने यहां डीजे/म्यूजिक सिस्टम का कार्यक्रम रखा जाना है वह संबंधित होटल रिजॉर्ट प्रबंधन अपने नजदीकी थाना/चौकी के माध्यम से अथवा सीधे तौर पर सक्षम उप जिलाधिकारी महोदय नैनीताल द्वारा पूर्व अनुमति ली जाएगी।

👉🏻सभी होटल/रिजॉर्ट/होमस्टे प्रबंधन, टैक्सी संचालक, नाव/घोड़ा संचालक, टैक्सी बाइक संचालक अपने प्रतिष्ठानों में निर्धारित किराया सूची को चस्पा कराएंगे। जिससे पर्यटकों से निर्धारित किराया सूची से अतिरिक्त किराया नही वसूला जा सकेगा।

👉🏻 नैनीताल शहर की कायाकल्प बेहतर बनाए रखने हेतु माल रोड एवं स्थानीय बाजारों में अवैध रूप से फड़, ठेली लगाकर अतिक्रमण करने वाले एवम घुमंतू/भिखारियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु नैनीताल पुलिस-प्रशासन द्वारा नगर पालिका नैनीताल के पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से अभियान चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जेल में कैद सभी महिलाओं को सशक्त करना है-ज्योति शाह मिश्रा>>देखे VIDEO

👉🏻 आगंतुक पर्यटकों/टैक्सी संचालकों से भी अपील की जाती है कि कृपया सरोवर नगरी नैनीताल में सुगम यातायात बनाए रखने हेतु नैनीताल भ्रमण के दौरान पर्यटक/टैक्सी संचालक नो पार्किंग जोन में अपने वाहनों को खड़ा ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा सकेगी।

👉🏻पर्यटक टैक्सी बाइको का प्रयोग करते समय कृपया हेलमेट का प्रयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।
👉🏻 माल रोड में पर्यटकों की चहलकदमी हेतु प्रत्येक दिवस सायंकालीन 6:00 से 8:00 बजे के मध्य अपर माल रोड में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहती है। कृपया उपरोक्त नियम का शालीनता के साथ पालन करें।
👉🏻 किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में कृपया पुलिस आपातकालीन नंबर हेल्पलाइन न० 112 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...