झपट्टा मारकर मोबाईल लूटने वाले शातिर अभियुक्तों को तत्काल किया गिरफ्तार एव 03 वारण्टी भी गिरफ्तार

झपट्टा मारकर मोबाईल लूटने वाले शातिर अभियुक्तों को तत्काल किया गिरफ्तार एव 03 वारण्टी भी गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांकः 18.07.2022 को वादिनी कु0 इशा माली पुत्री श्री सूर्यप्रताप माली निवासी रामपुर रोड गली नं0 01 हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र करीब 20 वर्ष ने कोतवाली हल्द्वानी में सूचना दी कि समय करीब 01.00 बजे रामपुर रोड हल्द्वानी में अज्ञात व्यक्ति उसके हाथ से मोबाईल फोन वीवो वाई-20टी रंग स्काई ब्लू छीन कर भाग गया है, जिस पर कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 नं0 268/2022 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा तत्काल कार्यवाही करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आईईड़ी विस्फोट किया 11 जवान शहीद, जांच शुरू

हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा लूटे गये मोबाईल फोन की बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम उ0नि0 कश्मीर सिंह, कानि दीवान सिंह ग्वाला,कानि इसरार नबी, कानि0 हितेंद्र वर्मा के रूप में गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों का अवलोकन कर पतारसी/सुरागरसी की गयी। फलस्वरूप की लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों (1)अमन मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा ग्राम पहना निवासी शाहजहांपुर उ0प्र0 हाल पता धर्मपुरा कालौनी नियर मेडिकल कालेज हल्द्वानी उम्र 22 वर्ष (2)गोपाल सिंह उर्फ देवा पुत्र श्री मदन सिंह निवासी वार्ड नं0 14 पुरानी कत्था फैक्ट्री बरेली रोड हल्द्वानी उम्र 23 वर्ष को लूटे गये मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जल जीवन मिशन योजनाओं के कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाए-DM वंदना सिंह

2- मारपीट के मामले में फरार चले रहे वारण्टी
आज दिनांकः 18.07.2022 को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम उ0नि0 कश्मीर सिंह, कानि0 कमलेश नौला के द्वारा एम0बी0 डब्ल्यू0 सम्बन्धित वाद संख्याः-1369/18 एफआईआर संख्याः7 47/17 धारा 323 भादवि के अन्तर्गत काफी समय से फरार चल रह 1 अभियुक्त जिशान पुत्र सगीर अहमद उम्र-35 वर्ष ,2 कदीर अहमद पुत्र सगीर अहमद व 3 तौफिक पुत्र सगीर अहमद निवासीगण कारखाना बाजार मगंलपड़ाव थाना हल्द्वानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  “गाँव-गाँव कांग्रेस”अभियान के तृतीय दिवस आज चकलुवा न्याय पंचायत के देवलचौड़ ग्रामसभा में जनसभा
जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...