संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद में लगातार चलाये जा रहे अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान के तहत व आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना/चौकी बैरियरो पर चैकिंग करने के निर्देशो के क्रम में जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/नैनीताल एवम प्रमोद कुमार शाह क्षेत्राधिकारी भवाली के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस द्वारा शराब की बिक्री एंव सप्लाई करने वालो के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने हेतु टास्क दिया गया, जिस क्रम में थाना भीमताल पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शराब तस्करो के संभावित स्थानों पर मुखबिर मामूर किये गए। जिनकी सुचना पर अशोक कुमार पुत्र नवीन चंद्र निवासी ग्राम सरना पोस्ट/तहसील धारी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 23 वर्ष
घटना का विवरण एंव पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27/01/22 की रात्रि में बिड़ला स्कूल के पीछे बंद पड़ी फैक्ट्री भीमताल से चैकिंग के दौरान अशोक कुमार पुत्र नवीन चंद्र निवासी उपरोक्त को 14 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत शराब को मँहगे दामो की फिराक में जमा किया जा रहा था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
बरामद माल:-
1- 2 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का सोलमेट व्हिस्की 24 बोतल
2- 2 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का बैगपाइपर व्हिस्की 24 बोतल
3- 01 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की 12 बोतल
4- 5 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की 240 पव्वे
5- 3 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का आईजीएल नंबर 01 व्हिस्की 144 पव्वे
6- 01 पेटी अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो xxx Rum 48 पव्वे
कुल 14 पेटी अंग्रेजी शराब
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा
- उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा
- कांस्टेबल राजेश कुमार
- कांस्टेबल सुमित चौधरी
थाना भीमताल
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595