ऑपरेशन क्रेकडाउन सट्टा ड्र्ग्स कारोबारियों की संपत्ति सीज़,गैंगस्टर गुंडाएक्ट की होगी कार्यवाही-डीआईजी

ऑपरेशन क्रेकडाउन सट्टा ड्र्ग्स कारोबारियों की संपत्ति सीज़,गैंगस्टर गुंडाएक्ट की होगी कार्यवाही-डीआईजी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | डीआईजी कुमाऊ के द्वारा बताया गया है कि 13 नवंबर की रात्रि एक बड़ी छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान दो व्यक्ति पुलिस हिरासत में आए ,एक व्यक्ति कमालुद्दीन नामक अभियुक्त भागने में हुआ कामयाब , गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सट्टे संबंधित एक एलइडी, दो रजिस्टर ,2 मोबाइल फोन, एक स्कूटी एक्टिवा संख्या यूके 06 AS 9043 ेल पेन ,19000 नगदी बरामद हुई ,अभियुक्त कमालुद्दीन पुत्र भूरे मियां मौके से फरार , रजिस्ट्रार व अन्य सामग्री जो बरामद की गई है दस्तावेजों से ओशो से संबंध होने की जानकारी प्राप्त हुई है ,सट्टा किंग विशाल त्रिपाठी उर्फ़ ओशो निवासी सितारगंज ,का दाहिना हाथ ओशो कमालुद्दीन के साथ मिलकर सट्टे का पैसे का उपयोग नेपाल के कैसिनो में करता है ,जिसकी कमालुद्दीन के साथ पार्टनरशिप है , ये सभी सट्टे में करते है करोड़ो का कारोबार बरामद

बरामद रजिस्ट्रार से पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है कौन-कौन व्यक्ति जिला उधम सिंह नगर ,जिला नैनीताल से सट्टे के कारोबार में संलिप्त हैं सट्टे में जो धनराशि लगाई जाती है वह कैसे वहां तक पहुंचती है जिस की पूर्ण जानकारी प्राप्त रजिस्टर में दर्ज है वही डीआईजी कुमाऊं के द्वारा बताया गया फरार व्यक्ति ओशो एवं उसके साथियों को पुलिस के द्वारा वांछित फरार घोषित  किया गया है ,लगातार पुलिस इनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है डीआईजी के द्वारा बताया गया है कि इनके ऊपर पुलिस के द्वारा गैंगस्टर लगाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है ,वही डीआईजी के द्वारा बताया गया कि कुमाऊं परिक्षेत्र में ऐसे लगभग 15 मामले हैं जिसमें एनडीपीएस ड्रग्स सट्टे बड़े स्तर पर सट्टा खिलवाने पर पुलिस के द्वारा ऐसे गैंगस्टरों पर लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी जारी है ये लोग नशे के कारोबार में गिरोह संगठित करते हैं समाज में युवाओं को नशे एवं सट्टे के अंधकार में ले जाते हैं , ऐसे प्रकरणों के खिलाफ पुलिस के द्वारा प्रतिदिन निगरानी की जा रही है वही डीआईजी के द्वारा बताया गया कि ऐसे लोगों पर गैंगस्टर गुंडा एक्ट हिस्ट्रीशीटर जैसी बड़ी कार्यवाही की जा सकती है कुमाऊं पुलिस के द्वारा ऐसे अभियुक्तों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के राजपुरा में धर्मांतरण पर हंगामा मामला पहुँचा कोतवाली

वही कुमाऊं डीआईजी द्वारा बताया गया है कि जनपदों के समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि T20 क्रिकेट मैच अवैध असला सट्टा ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत छापेमारी की कार्यवाही निरंतर जारी है ,इसी कार्यवाही के दौरान उधम सिंह नगर के थाना ट्रांजिट कैंप में छापेमारी कर ओम प्रकाश प्रजापति ,इमरान उर्फ़ मुर्गा निवासी खेड़ा , राकेश शर्मा उर्फ पंडित निवासी जगतपुरा , सन्नी अरोड़ा निवासी आवास विकास ट्रांजिट कैंप अभिराज उर्फ मोनू निवासी ट्रांकेम्प , उमेश गुप्ता निवासी गदरपुर, भवानी सिंह निवासी लोहिया हेड झनकईया , गिरधर सिंह बिष्ट उर्फ़ बादशाह निवासी सितारगंज, परवेज खान निवासी बैलजूडी कुंडा ,एवम सट्टा T20 सट्टे के कारोबार में संलिप्त हैं

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल हाईवे के अधिकारियों को सख्त निर्देश जल्द से जल्द सड़के गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए-वंदना

वही जनपद नैनीताल से संजय कुमार अरोड़ा उर्फ पन्ना भाई निवासी गुरु नानक पुरा भोटिया पड़ाव हल्द्वानी , सुशील कुमार उर्फ बाबू निवासी सरगम सिनेमा के पास रामपुर रोड हल्द्वानी , ओमकार सिंह निवासी टनकपुर रोड हल्द्वानी ,सुशील कुमार निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी भी क्रिकेट T20 सट्टे का कारोबार करते हैं , विशाल त्रिपाठी उर्फ़ ओशो को सट्टा देते हैं वही डीआईजी के द्वारा बताया गया ओशो की लिमिट एक करोड़ से ऊपर की है ओशो 20 लाख से ऊपर का सट्टा लेता है ,फरार अभियुक्त कमालुद्दीन द्वारा इसी सट्टे के बदौलत आवाज विकास में एक ,जगतपुरा में 1 ट्रांजिट कैंप में कुल 3 मकानो का स्वामी है ,मेट्रोपोलीस ओमेक्स सिटी में एक एक फ्लैट इसी सट्टे के कारोबार से खरीदा गया है ,इसके अलावा एक क्रेटा गाड़ी, स्कूटी, एक एंबुलेंस की सट्टे की कमाई से खरीदी गई है , कमालुद्दीन के केनरा बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा में 2 खाते हैं जिसमें लगभग 80 लाख रुपए से ऊपर की नकद धनराशि है ,वही डीआईजी कुमाऊ के द्वारा बताया गया है कि सट्टा रजिस्टर में ओशो और अन्य सटोरियों के खातों का विवरण अंकित है, अभियुक्तों के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप में FIR .नंबर 322 \ 21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है ,अभियुक्त ओशो व कमालुद्दीन के विरुद्ध इसी वर्ष थाना सितारगंज में एक अभियोग एफ आई आर नंबर 255 \ 21 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना नानकमत्ता में, एक अभियोग एफ आई आर नंबर 268 \ 21 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना रुद्रपुर में , एक अभियोग एफआईआर नंबर 585 \ 21 धारा 13 जुआ अधिनियम ट्रांजिट कैंप में, FIR नंबर 310 \ 21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किए जा चुके हैं ,उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सट्टे से कमाई गई संपत्ति सीज़ की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  अपने सगे संबंधी भी छोड़ रहे अपनो का साथ

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के द्वारा बताया गया कि एसओजी टीम को ₹2000 नगद इनाम की घोषणा की गई है
समस्त कार्रवाई में पुलिस टीम उप निरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी ,उप निरीक्षक विकास चौधरी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह मेहता ,कांस्टेबल भूपेंद्र आर्य , भूपेंद्र रावत , प्रमोद कुमार , धर्मवीर सिंह, राजेंद्र कुमार, प्रभात चौधरी , विनोद , गोकुल ,अरुणा एवं कंगना आदि लोग शामिल रहे