HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी



ख़बर शेयर करें
हल्द्वानी,,,,,,,,मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसकी वजह से प्रदेश में व्यापक स्तर पर मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। शुक्रवार को देहरादून, मसूरी, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और गर्मी से काफी हद तक राहत मिली।
चारधाम यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है। इसके अलावा, ठंड में बढ़ोतरी के भी आसार हैं, इसलिए यात्रियों को गरम कपड़े साथ रखने और मौसम की ताज़ा जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की हिदायत दी गई है।
बारिश और हवाओं से मिली गर्मी से राहत उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ली है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और खास तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में पांच मई तक के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।
पश्चिमी विक्षोभ बना मुख्य कारण
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि वर्तमान मौसम परिवर्तन की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है। इसके प्रभाव से पांच मई तक प्रदेश भर में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कई इलाकों में आंधी, गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है।
अगले कुछ दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
पूर्वानुमानों के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों तक राज्य के मैदानी और पर्वतीय दोनों ही क्षेत्रों में मौसम बदला-बदला रहेगा। तापमान में गिरावट और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हवाएं चलेंगी। लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम की जानकारी पर नज़र रखें और अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595