न्याय नहीं तारीखें पे तारीख मिलती हैं-बलविन्दर कौर

न्याय नहीं तारीखें पे तारीख मिलती हैं-बलविन्दर कौर
ख़बर शेयर करें -

HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी

हल्द्वानी,,,,,,देहरादून के प्रभु कॉलोनी, अमर भारती चन्द्रबनी की रहने वाली

बलविन्दर कौर की कहानी दर्द, गुस्से और सिस्टम की संवेदनहीनता से भरी है। उन्होंने बताया कि बृजपाल सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों आशीष पुंडीर, सचिन राणा, नील ध्यानी सहित एक पूरी गैंग के साथ 3 मार्च की सुबह 6:45 बजे छत से घुसकर उनके घर पर कब्जा कर लिया। बलविन्दर कहती हैं, “मेरे पास रजिस्ट्री है, उनके पास सिर्फ 100 रुपये का नोटरी स्टाम्प… फिर भी मेरा घर चला गया। और मैं अब दर-दर की ठोकरें खा रही हूं।”

पुलिस, प्रशासन, सीएम पोर्टल, पीएम पोर्टल और यहां तक कि मानवाधिकार आयोग तक शिकायतों की झड़ी लगा दी गई। पर हर जगह एक ही जवाब मिला “यह सिविल मामला है।” बलविन्दर सवाल उठाती हैं “अगर दिन-दहाड़े घर में घुसकर सामान लूटा जाए, कब्जा किया जाए, और कोई न्यायिक आदेश भी ना हो तो क्या वो सिविल मामला है?” बलविन्दर के पास घटना की सीसीटीवी फुटेज है। फिर भी थाना पटेलनगर से न तो एफआईआर दर्ज हुई, न ही कोई गिरफ्तारी। उल्टा, जिन लोगों पर पहले से अवैध कब्जों के केस दर्ज हैं, उन्हीं को पुलिस का समर्थन मिलता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर जोर

देहरादून: क्या एक आम महिला को अपने ही घर में रहने के लिए भी अदालत, प्रशासन, पुलिस और मानवाधिकार आयोग के दरवाज़े पर घिसट-घिसट कर जाना पड़ेगा? क्या इंसाफ अब सिर्फ किताबों और भाषणों की चीज़ बन गया है? ये सवाल खुद में एक कराह की तरह उठते हैं जब बलविन्दर कौर जैसी महिला देहरादून स्थित प्रेस क्लब में कैमरों के सामने टूटती हुई खड़ी होती हैं।

बलविन्दर की चीख में सिर्फ उनका दर्द नहीं, बल्कि एक सवाल भी है जो हर आम इंसान के दिल में है “क्या कानून सिर्फ माफियाओं के लिए है? आम नागरिक जाए तो जाए कहां?”
बलविन्दर कहती हैं कि अगर अब भी न्याय नहीं मिला, तो जन आंदोलन का रास्ता अपनाने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा। उनका साफ कहना है, “ये लड़ाई सिर्फ मेरे लिए नहीं है, हर उस इंसान के लिए है जो सिस्टम के इस दोहरे चेहरे से जूझ रहा है।”
अब यहां सवाल ये नहीं कि बलविन्दर कौर को इंसाफ मिलेगा या नहीं, सवाल ये है कि आखिर इंसाफ का रास्ता आम आदमी के लिए इतना लंबा और इतना तकलीफदेह क्यों है?

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी हल्द्वानी,,,,,,,विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर 22 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए सैलनियो पर पहलगाव में हुए आतंकी हमले के...