हमारी परम्परा हमारी धरोहर घुघुतिया त्यार की सांस्कृतिक भव्य शोभायात्रा परंपरागत झांकियों के साथ नगर में निकाली गई

हमारी परम्परा हमारी धरोहर घुघुतिया त्यार की सांस्कृतिक भव्य शोभायात्रा परंपरागत झांकियों के साथ नगर में निकाली गई
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

— हमारी धरोहर हमारी परम्परा कुमाँऊनी संस्कृति से ओतप्रोत कौतिक उत्तरायणी पर्व के शुभ अवसर पर आज पर्वतीय उथ्थान मंच हीरा नगर से प्रारम्भ होकर नगर में भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में बुजुर्ग -महिलाएं -बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए

शोभा यात्रा के दौरान एक से बढ़कर एक झांकियों ने सांस्कृतिक शोभायात्रा को भव्य बनाया जिसमे हजारों लोगों ने कुमाऊं की संस्कृति परंपरा को जीवंत कर दिया सांस्कृतिक शोभायात्रा को देखने के लिए शहर में सभी स्थानों पर सड़क के दोनों ओर लोग काफी उत्साहित नज़र आये लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ सांस्कृतिक शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया सांस्कृतिक शोभायात्रा में सबसे आगे श्री गोल्ज्यू महाराज की धर्म ध्वजा चल रही थी धर्म ध्वजा के नेतृत्व में निकले साथ ही राष्ट्रीय तिरंगा और झांकियां चल रही थी पारंपरिक कुमाउँनी वेषभूषा लहंगा पिछौड़े में सजी-धजी महिलाएं गायन करते हुए नृत्य करते हुए शोभायात्रा में चल रही थी

यह भी पढ़ें 👉  स्व.सुरेन्द्र नागर बॉबी की स्मृति में समान्य ज्ञान प्रतियोगिता

पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर से प्रारंभ हुई सांस्कृतिक शोभायात्रा में छोलिया नृत्य दलों ने आकर्षक अपनी प्रस्तुति दी पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच से प्रारंभ हुई शोभायात्रा हीरा नगर से कालाढूंगी चौराहा -ओके होटल -तिकोनिया – बरसाती नहर – रोडवेज चौराहा होते हुए रेलवे बाजार -मीरा मार्ग- सिंधी चौराहे होते हुए वापसी उत्थान मंच हीरा नगर में पहुंची

यह भी पढ़ें 👉  रेस्टोरेंट्स संचालक बना चरस तस्कर 1 किलो 940 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 युवक पुलिस हिरासत में

शोभायात्रा में झांकियों का दौर शुरू हुआ कुमाऊंनी संस्कृति घुघुतिया त्यार प्रसिद्ध नंदा राजजात यात्रा जोहार संस्कृति को शोभायात्रा में झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ,वहीं छात्र संघ की झांकी के साथ 2 दर्जन से अधिक झांकियों के जरिए कुमार की लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करती हुई शोभायात्रा देखने को मिली ,

यह भी पढ़ें 👉  कोविड 19 की गाईड लाइनों की धज्जियां उड़ाते व्यापारी

इस मौके पर अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि कुमाऊंनी संस्कृति हमारी परंपरा है लोगों की राजनीति विचारधारा भले ही अलग हो सकती है लेकिन सांस्कृतिक रूप से हमें एकजुट होकर रहना होगा संस्कृति संरक्षण के लिए सभी को समर्पित होकर सहयोग करने की करने का आह्वान किया गया उन्होंने कुमाऊनी समाज के लोगों से मंच से जुड़ने की अपील की इस दौरान निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत -गोविंद सिंह कुंजवाल -विधायक सुमित हृदेश्य – जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया -पार्षद प्रमोद तोलिया आदि लोग मौजूद थे