जिलाधिकारी के निर्देश पर पेट्रोल पंपों का किया गया निरीक्षण, सात पंपों को दी यह सख्त चेतावनी

जिलाधिकारी के निर्देश पर पेट्रोल पंपों का किया गया निरीक्षण, सात पंपों को दी यह सख्त चेतावनी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल > HS NEWS < हल्द्वानी | जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार हल्द्वानी में संचालित पैट्रोल पम्पों का आज प्रशासन और पूर्ति विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें कुछ इस तरह कार्रवाई अमल में लाई गई है।

मै0 कपूर चन्द फिलिंग स्टेशन, कैनाल रोड, हल्द्वानी, जहां पैट्रोल पम्प पर शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय एवं मुफ्त हवा आदि जन सुविधाओं की व्यवस्था सही पायी गयी। परन्तु अग्नीशमन अनुज्ञा, विस्फोटक अनुज्ञा आदि आवश्यक प्रपत्रों का प्रदर्शन परिसर में कहीं नहीं पाया गया एवं स्टॉक पंजिका में गत छः दिनों से स्टॉक का अंकन नहीं किया गया था, जिसके क्रम में पैट्रोल पम्प संचालक को कठोर चेतावनी देते हुए आवश्यक प्रपत्रों का प्रदर्शन करने एवं स्टॉक पंजिका में नियमित स्टॉक अंकन सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये ।

मै0 त्रिलोक सिंह एण्ड कम्पनी, वर्कशॉप लाईन, हल्द्वानी, जहां पैट्रोल पम्प पर पेयजल की उपलब्धता नहीं पायी गयी और परिसर में स्थित शौचालय में साफ-सफाई की स्थिति भी खराब पायी गयी, तथा पैट्रोल पम्प संचालक से स्टॉक रजिस्टर मांगे जाने पर भी उनके द्वारा पंजिका निरीक्षण के समय उपलब्ध नहीं करायी गयी, जिसके कम में पैट्रोल पम्प संचालक को कठोर चेतावनी देते हुए उक्त व्यवस्थाओं को तत्काल सही कराने के कड़े निर्देश दिये गये ।
मै0 हरवंश मोटर वर्क्स, नैनीताल रोड, हल्द्वानी, जहां पैट्रोल पम्प पर शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय एवं मुफ्त हवा आदि जन सुविधाओं की व्यवस्था सही पायी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  विनीत बलूटीया सैकड़ों समर्थकों के साथ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय जी के सानिध्य हुए आप के

मै0 जहारमल एण्ड सन्स, रामपुर रोड, हल्द्वानी, जहां पैट्रोल पम्प पर पेयजल की उपलब्धता थी किन्तु स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा गया है, तथा परिसर में स्थित शौचालय भी बन्द पाया गया, इसके अतिरिक्त स्टॉक रजिस्टर अद्यावधिक नहीं पाया गया, जिसमें दिनांक 05-04-2023 तक ही अंकन किया गया था। उक्त अनियमितताओं के सम्बन्ध में पैट्रोल पम्प संचालक को कठोर चेतावनी देते हुए उक्त व्यवस्थाओं को तत्काल सही कराने के कड़े निर्देश दिये गये।
मै0 गोयल फिलिंग स्टेशन, रामपुर रोड, हल्द्वानी, जहां पैट्रोल पम्प पर शुद्ध पेयजल एवं मुफ्त हवा की व्यवस्था सही पायी गयी, किन्तु शौचालय बन्द पाया गया एवं फर्स्ट एड बॉक्स में उपलब्ध कुछ दवाईयां एक्सपायरी डेट की पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में पैट्रोल पम्प संचालक को कठोर चेतावनी देते हुए उक्त व्यवस्थाओं को तत्काल सही कराने के कड़े निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बाधक बनी छतिग्रस्त रेलवे ट्रैक

मै0 सतवाल डीजल वर्क्स, बरेली रोड, हल्द्वानी, जहां पैट्रोल पम्प पर शुद्ध पेयजल एवं मुफ्त हवा की व्यवस्था सही पायी गयी, किन्तु महिला शौचालय बन्द पाया गया, जिसके सम्बन्ध में पैट्रोल पम्प संचालक को कठोर चेतावनी देते हुए उक्त व्यवस्थाओं को तत्काल सही कराने के कड़े निर्देश दिये गये।
मै0 नेशनल फ्यूल सर्विस स्टेशन, बरेली रोड, हल्द्वानी, जहां पैट्रोल पम्प पर शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय एवं मुफ्त हवा की व्यवस्था सही पायी गयी, किन्तु फर्स्ट एड बॉक्स में उपलब्ध कुछ दवाईयां एक्सपायरी डेट की पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में पैट्रोल पम्प संचालक को कठोर चेतावनी देते हुए उक्त व्यवस्थाओं को तत्काल सही कराने के कड़े निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को दिया तोहफा

उपरोक्त के क्रम में अवगत कराना है कि सम्बन्धित पैट्रोल पम्प संचालकों को उक्त अनियमितताओं को दूर किये जाने हेतु पृथक से नोटिस जारी किये जा रहे हैं, तथा पूर्ति निरीक्षक, हल्द्वानी को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के अन्दर उक्त पैट्रोल पम्पों के पुनः निरीक्षण उपरान्त अपनी आख्या अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, तथा उक्तानुसार अवशेष पम्पों के निरीक्षण जारी रखेंगे। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, रवि सनवाल, पूर्ति निरीक्षक रेनू त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक मनीष उप्रेती, पूर्ति लिपिक मीनाक्षी बोरा आदि मौजूद रहे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...