प्रदेश में पटवारी बेलगाम अंकिता हत्याकांड एव एडीएम एवी प्रेमनाथ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज संदेह के दायरे में पटवारी

प्रदेश में पटवारी बेलगाम अंकिता हत्याकांड एव एडीएम एवी प्रेमनाथ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज संदेह के दायरे में पटवारी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | देखे VIDEO विश्वशनीय सूत्र से एक बड़ी खबर मिल रही है देवभूमि उत्तराखण्ड में लगातार बेटियों के साथ अमानवीय कृतज्ञ के मामलो के आँकड़े निरन्तर बढ़ते जा रहे है | वही प्रदेश में पटवारी पदों पर आसीन बेलगाम नज़र आ रहे है नहीं निभा रहे अपने कर्तव्यों को इसी क्रम में उत्तराखंड में राजस्व पुलिस के कारनामे बढ़ते ही जा रहे है, अंकिता हत्याकांड में पटवारी की लापरवाही की भेंट उत्तराखंड की बेटी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, वही उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के पटवारी ने भी एक बच्ची के साथ हुए यौन शोषण की शिकायत पर कोई कदम नही उठाया, और शिकायती पत्र को भी दबाकर रख दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पार्टी छोड़ कर गए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष अख्तर अली की घर वापसी हाई प्रोफ़ाइल ड्रामा खत्म

जिसके बाद पीड़िता ने अपनी माँ से साथ प्रभारी जिलाधिकारी से मुलाकात की, जिलाधिकारी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ऐवी प्रेमनाथ दिल्ली सरकार में ADM के पद पर कार्यरत है, वही विगत कुछ वर्ष पहले अपने ही कार्यलय में काम करने वाली कर्मचारी ने आरोपी से मदद मांगी थी, जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी द्वारा संचालित अल्मोड़ा के मझखाली स्तिथ एक NGO प्लीजेंट वैली में युवती की बेटी को लेकर लॉकडाउन मे पास बनवाकर लाया,

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी द्वारा रामपुर रोड में 50 तथा रेलवे बाजार में 60 छात्रों को ट्रैकसूट का वितरण किय

इसके बाद आरोपी ADM ऐवी प्रेमनाथ नाबालिक बालिका पर बुरी नज़र रखने लगा, वही जब नाबालिग द्वारा इसका विरोध किया तो उसे सख्त कार्रवाई की धमकी दी गयी, इसके बाद भी लड़की के नहीं मानने पर उसकी माँ को झूठे आरोप में जेल भिजवा दिया गया और नाबालिग लड़की पर अनावश्यक दबक बनाकर नाबालिक का शोषण करता रहा। माँ को जेल से छुड़वाने के नाम पर ऐवी प्रेमनाथ ने लड़की पर दबाव बनाया और दुष्कर्म का प्रयास किया। अपनी माँ के जेल से छूटने के बाद उसने यह बात अपनी माँ को बताई तो पहले लड़की की माँ द्वारा पटवारी से संपर्क कर घटना की जानकारी दी, मगर पटवारी द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई, क्योंकि आरोपी एक उच्च पद पर बैठा अधिकारी था, इसके बाद पीड़िता अपनी माँ के साथ जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिली जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही आरोपी प्रेमनाथ पर पूर्व के कई मामले लंबित हैं।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...