जरूरतमंद व गरीब लोगों से उच्च ब्याज दर पर गैर कानूनी तरीके से पैंसा देने वाले के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी
सूदखोरों पर पुलिस का शिकंजा , गरीबों को वापस कराई धनराशि , इस नंबर पर दें सूचना
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | -सूत्रों से एक बड़ी खबर पिथौरागढ़ से प्राप्त हो रही है जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने स्पष्ट किया है कि जरूरतमंद व गरीब लोगों से उच्च ब्याज दर पर गैर कानूनी तरीके से पैंसा देने वाले के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कप्तान ने ऐसे सात मामलों में कार्रवाई करते हुए सूदखोरों से गरीब लोगों को 21 लाख रुपए की धनराशि वापस दिलाई।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि उच्च ब्याज दर पर लोगों को पैंसा देना एक कानूनन अपराध है, जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जनपद की फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा वर्ष 2023 में अब तक वित्तीय धोखाधड़ी से सम्बन्धित 27 भिन्न-भिन्न प्रकरणों का त्वरित सफल निस्तारण करते हुए कुल- 07 मामलों में शिकायतकर्ताओं को 21 लाख रुपये की धनराशि वापस कराई गई है।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस से अपील की गई है कि यदि आपके आस-पास कोई भी व्यक्ति इस तरह कार्य करते हुए पाया जाता है, तो तुरन्त उसकी सूचना कन्ट्रोल रुम नम्बर- 112 के माध्यम से पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595