PIB Fact Check –सरकार ने अफवाहों से किया आगाह भ्रामक और झूठे है ये सभी दावे

PIB Fact Check –सरकार ने अफवाहों से किया आगाह भ्रामक और झूठे है ये सभी दावे
ख़बर शेयर करें -

अतुल अग्रवाल

ख़बर शेयर करें

HSN -हल्द्वानी,,,,,,,,,,,,,,,,भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना ने 6 मई की आधी रात को पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और एयर स्ट्राइक की। भारत की इस कार्रवाई में कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गए। हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो, तस्वीरें और खबरें शेयर की जा रही हैं, जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है।

फिदायीन हमले का दावा

एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने फिदायीन हमला किया है। देखिए कुछ ट्वीट-

क्या है सच्चाई?

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की तरफ से इस खबर को फर्जी बताया गया है। पीआईबी के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की एक ब्रिगेड पर फिदायीन हमले के बारे में फर्जी खबरें प्रसारित हो रही हैं। किसी भी सेना कैंट पर ऐसा कोई फिदायीन या आत्मघाती हमला नहीं हुआ है। देखिए पीआईबी का ट्वीट-

सभी एयरपोर्ट पर एंट्री रोकने का दावा

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच देश के सभी हवाई अड्डों पर एंट्री रोक दी है। देखिए कुछ पोस्ट-

क्या है सच?

पीआईबी की तरफ से इस खबर को फर्जी बताया गया है। पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरकार की तरफ से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। एयरपोर्ट पर एंट्री बैन की खबर फेक है। देखिए पीआईबी का ट्वीट-

भारत की चौकी पर दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर कुछ हैंडल दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना ने चिरिकोट में 20 राज बटालियन पर फायरिंग कर भारत की संगर पोस्ट को तबाह कर दिया है। देखिए ये पोस्ट-

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 2556 परिवार योजनान्तर्गत लाभान्वित हुये

सच्चाई क्या है

पीआईबी ने इस दावे को झूठा बताया है। पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक फर्जी वीडियो के साथ झूठी खबर फैलाई जा रही है। भारतीय सेना में ’20 राज बटालियन’ नाम की कोई यूनिट नहीं है। देखिए पीआईबी का ट्वीट-

सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर के राजौरी में फिदायीन हमला होने, देश के सभी एयरपोर्ट पर एंट्री बैन करने और भारत की एक चौकी को पाकिस्तानी सेना द्वारा तबाह करने का दावा किया गया है।

क्या एटीएम बंद हैं!?

एक वायरल #व्हाट्सएप संदेश में दावा किया गया है कि एटीएम 2-3 दिनों के लिए बंद रहेंगे।

यह संदेश फर्जी है

एटीएम सामान्य रूप से काम करना जारी रखेंगे

पीआईबी ने इन दावों को फर्जी बताया है। पीआईबी की तरफ से कहा गया है कि इस तरह की खबरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर ना करें।

कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा सामान्य रूप से और खास तौर पर पाकिस्तान में मुख्यधारा के मीडिया द्वारा समन्वित रूप से गलत सूचनाओं की बौछार की गई है, जिसका एकमात्र उद्देश्य भारतीय जनता में भय पैदा करना है। पिछले कुछ हफ्तों से प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा इस मनोवैज्ञानिक युद्ध का सक्रिय रूप से खंडन किया जा रहा है।

इसके अलावा, भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया उपयोगकर्ता गलत सूचनाओं के झांसे में आ रहे हैं। पीआईबी की फैक्ट-चेक यूनिट ने रिकॉर्ड को सीधा किया और गलत सूचनाओं, दुष्प्रचार और सरासर झूठ का पर्दाफाश किया। 08 मई, 2025 को 2200 बजे से 0630 बजे के बीच कुल सात वीडियो की फैक्ट-चेकिंग की गई। फैक्ट-चेक किए गए वीडियो की सूची, उनके लिंक के साथ नीचे संकलित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी

जालंधर में ड्रोन हमले का एक वीडियो लोगों में दहशत पैदा करने के लिए व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा था। पीआईबी ने वीडियो की जांच की और पाया कि यह खेत में लगी आग का एक असंबंधित वीडियो था। वीडियो में शाम 7:39 बजे की टाइमलाइन थी, जबकि ड्रोन हमला बाद में शुरू हुआ। जालंधर के डीसी ने भी इसी बात का समर्थन किया। इसके लिए लिंक दिया गया है –

ऑनलाइन फैलाए गए एक फर्जी वीडियो में पाकिस्तानी सेना द्वारा एक भारतीय चौकी को नष्ट करने का दावा किया गया था। इस वीडियो को कई फर्जी और असत्यापित अकाउंट द्वारा शेयर और प्रवर्धित किया गया था। पीआईबी ने पाया कि यह दावा पूरी तरह से झूठा है और सत्यापन के बाद इसकी पुष्टि की गई कि यह फर्जी है क्योंकि भारतीय सेना में “20 राज बटालियन” नामक कोई इकाई नहीं है। वीडियो का उद्देश्य जनता को गुमराह करना और समन्वित प्रचार अभियान का हिस्सा था।

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो इस दावे के साथ साझा किया गया कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारत पर मिसाइल हमला किया है। पीआईबी ने वीडियो की तथ्य-जांच करने पर गलत सूचना का भंडाफोड़ किया। शेयर किया गया वीडियो असल में वर्ष 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए विस्फोटक हमले का था। इसे खारिज करने वाला लिंक दिया गया है – https://www.youtube.com/watch?v=DkykPt9ISyk

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की ब्रिगेड पर फिदायीन हमले के बारे में सूचना व्यापक रूप से साझा और प्रसारित की गई। तथ्य-जांच करने पर, PIB ने पुष्टि की कि किसी भी सेना छावनी पर ऐसा कोई फिदायीन या आत्मघाती हमला नहीं हुआ। झूठे दावों का उद्देश्य केवल गुमराह करना और भ्रम पैदा करना था। तदनुसार वीडियो को फ़्लैग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिहार कांग्रेस में गुटबाजी उजागर राहुल के सामने भिड़े दो गुट हुई दे दनादन अखिलेश समर्थक की धुनाई

एक गोपनीय पत्र में सेना प्रमुख (CoAS) जनरल वी.के. नारायण ने उत्तरी कमान के सेना अधिकारी को सैन्य तैयारियों के बारे में एक गोपनीय पत्र भेजा था। पीआईबी ने इसकी तथ्य-जांच की और पाया कि जनरल वी.के. नारायण सीओएएस नहीं हैं और पत्र पूरी तरह से फर्जी है।

एक सोशल मीडिया पोस्ट ने कुख्यात रूप से दावा किया कि भारतीय सेना ने अमृतसर और अपने ही नागरिकों पर हमला करने के लिए अंबाला एयरबेस का इस्तेमाल किया। पीआईबी ने पाया कि यह दावा पूरी तरह से निराधार है और एक संगठित गलत सूचना अभियान का हिस्सा है। जवाब में, पीआईबी ने रक्षा मंत्रालय की एक विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति प्रदान की और वास्तविक तस्वीर को उजागर किया। प्रेस विज्ञप्ति के लिए लिंक दिया गया है – https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2127670

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई जिसमें कथित तौर पर दावा किया गया कि भारत भर के हवाई अड्डों पर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। PIB ने इस फर्जी कहानी का भंडाफोड़ किया और इसे गलत बताया तथा इसे फ्लैग किया क्योंकि सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया था।

PIB फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने और मिथकों को तोड़ने तथा राष्ट्र के राष्ट्रीय हित और संप्रभुता की रक्षा करने में सक्रिय रूप से संलग्न है।

पीआईबी ने इन दावों पोस्टों को फर्जी बताया है। पीआईबी की तरफ से कहा गया है कि इस तरह की खबरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर ना करें।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

हल्द्वानी में 12 मीटर होगी सड़क चौड़ी अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण मचा हड़कंप>>वीडियो

हल्द्वानी में 12 मीटर होगी सड़क चौड़ी अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण मचा हड़कंप>>वीडियो

अतुल अग्रवाल HSN -हल्द्वानी,,,,,,हल्द्वानी सड़क चौड़ीकरण को लेकर शनिवार को अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की टीम द्वारा बेस अस्पताल, ओके...