HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | बच्चों के चहुँमुखी की विकास के लिए खेलना जरूरी डॉक्टर रखोलिया दिनांक को 4 \12 \ 2024 को बाल रोग विभाग में छोटे-छोटे नन्हे मुन्नो के लिए बाल रोग विभाग में प्ले रूम का शुभारम्भ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-04-at-05.03.12_7d9a70ec.jpg)
प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण जोशी एवं डॉक्टर रितु रखोडिया विभाध्यक्ष द्वारा रिबन काटकर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया,,,,,,,
डॉक्टर रखोलिया ने बताया कि 2011 सेशन के अनुसार यह कहा गया कि भारत में 43 % अर्थात 70 मिलियन 05 वर्ष से छोटे बच्चे अपनी क्षमता की अनुसार प्रतिकूल परिस्थितियों से शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं कर पाएंगे,,,,,,,,,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-04-at-05.03.11_18fbfdf1.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-04-at-05.03.13_eccdb8d2-2.jpg)
कई शोध पत्रों से यह भी स्पष्ट है कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए पोषण के साथ-साथ प्रोत्साहन , खेल , सुरक्षित ,संरक्षित एव प्रेम पूर्ण वातावरण अत्यंत महत्वपूर्ण है,,,,,,,,
बच्चों का अस्तित्व प्रतिशत दिमागी विकास शुरुआती 2 वर्ष में तथा 90% , दिमागी विकास 5 वर्षों तक होता है स्वस्थ वातावरण में खेलना हँसना मस्ती भरे वातावरण में शिक्षा देने से बच्चों के विकास को मजबूती मिलती है,,,,,,,,,
डॉक्टर रखोलिया ने बताया कि मेरा सपना था कि बाल रोग विभाग में एक बच्चों के लिए एक खेलने का कक्ष बनाया जाए जिससे कई प्रकार के खिलौने रखे जाएं इस प्रकार प्ले थेरेपी के बच्चों की भावनाओं एवं मानसिक विकास सहित संबंधित कमियों को समझने में दर्द व बीमारी से उभरने में भी मदद मिलेगी आटिज़्म जैसी बीमारी को ठीक करने में मदद मिलेगी,,,,,,,,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-04-at-05.03.13_eccdb8d2-1.jpg)
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण जोशी ,विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रितु रखोलिया ,डॉक्टर पूजा अग्रवाल ,डॉक्टर प्रणय बोस ,डॉक्टर गुंजन नगरकोठी ,डॉक्टर प्रेरणा चमोली, मैथ्यू सिस्टम आदि लोग उपस्थित रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595