संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पीएम नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी आगमन के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में पीएम मोदी का विरोध करने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नैनीताल रोड़ स्थित सौरभ होटल के पास ही गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उनको काठगोदाम चौकी लाया गया, इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित ह्रदयेश ने कहा की हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई कई योजनाओं को प्रदेश की भाजपा सरकार ने रुकवाने का काम किया है। चाहे वह आईएसबीटी निर्माण हो या अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर, भाजपा सरकार द्वारा की गई रिंग रोड बनाने की घोषणा ऐसे तमाम काम है जिनको प्रदेश की भाजपा सरकार ने रुकवाने का काम किया है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ अपनी ब्रांडिंग में जुटे हुए हैं और पूरे कार्यक्रम को एक इवेंट के तौर पर बना दिया है। राज्य की जनता समझदार है और वह मोदी जी के झूठे झांसे में नहीं आएगी। ऐसे में 2022 में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595