संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी — विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर केरल से मिल रही है जानकारी के मुताबिक
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/0004-1.jpg)
नई दिल्ली: बड़ी खबर केरल मोदी सोमवार को दो दिनी केरल यात्रा पर जाने वाले हैं। इस बीच एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें लिखा है कि पीएम मोदी को राजीव गांधी की तरह बम से उड़ाया जाएगा। इस धमकी भरे पत्र की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/000000006.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/0000001.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व पीएम राजीव गांधी की तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मौदी को किसी ने जान से मारने की धमकी दी गई। सूत्र पीएम को ये घमकी एक चिट्ठी के जरिए दी गई। चिट्ठी में सुसाइड बॉम्बर द्वारा हमले का जिक्र है। सिर्फ इतना ही नहीं पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा डिटेल्स भी लीक हो गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एजंसियों ने जांच शुरू कर दी है। करेल बीजेपी ने राज्य सरकरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गृह विभाग पूरी तरह से चरमरा गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-22-at-12.36.04.jpeg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी पहली बार नहीं मिले है। लेकिन धमकी भरी चिट्ठी को लेकर केरल पुलिस और एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के बता दें कि 24 से 26 अप्रैल को पीएम करेल में रहेंगे। जहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/0004.jpg)
बम से उड़ाने की दी धमकी: न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जांच के क्रम में सामने आया है कि कोच्चि के एक निवासी द्वारा यह चिट्ठी लिखी गई थी।मलयालम में लिखी चिट्ठी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के दफ्तर में आई थी। धमकी भरे पत्र को केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बीते सप्ताह पुलिस को सौंप दिया था।
एडीजीपी (खुफिया) की एक रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद धमकी भरे पत्र की खबर सामने आई है। जैसे ही यह खबर बाहर आई, सुरेंद्रन ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही राज्य पुलिस प्रमुख को धमकी भरा पत्र सौंप दिया था।
“पिछले हफ्ते, भाजपा राज्य समिति के अध्यक्ष को मलयालम में लिखा गया एक पत्र मिला था, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री पर आत्मघाती हमलावर द्वारा हमला करने की धमकी दी गई थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पत्र की सत्यता और इसके पीछे किस शख्स की भूमिका है उसकी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के कार्यालय में कोच्चि के एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से मलयालम में लिखा गया पत्र प्राप्त हुआ था। उन्होंने इस पत्र को पिछले सप्ताह पुलिस को सौंप दिया था।
पुलिस ने पत्र की जांच शुरू की, तो उसमें एनके जॉनी नाम के एक व्यक्ति का पता लिखा था। पुलिस ने कोच्चि के मूल निवासी जॉनी से पूछताछ की, तो उसने पत्र लिखे जाने से इनकार कर दिया। हालांकि जॉनी ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया, जो उसके खिलाफ द्वेष रखता है।
जॉनी ने कहा कि पुलिस ने उनकी लिखावट से पत्र का मिलान किया है। इससे साफ है कि पत्र के पीछे वह नहीं था। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि धमकी के पीछे कोई ऐसा व्यक्ति हो जो द्वेष रखता हो। मैंने उन लोगों के नाम साझा किए हैं, जिन पर मुझे शक है।
सुरेंद्रन ने पुलिस की आलोचना की।
इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने प्रधानमंत्री की यात्रा से संबंधित वीवीआईपी सुरक्षा योजना को लीक करने के लिए राज्य पुलिस की आलोचना की है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595