Ad

बुज़ुर्ग पहुँचे सुशीला तिवारी इलाज कराने पर्स गंवा बैठे पुलिस जुटी सीसीटीवी खंगालने

बुज़ुर्ग पहुँचे सुशीला तिवारी इलाज कराने पर्स गंवा बैठे  पुलिस जुटी सीसीटीवी खंगालने
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कुमाउँ के मुख्य द्वार हल्द्वानी में सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल सुशीला तिवारी जहा हमेशा अराजक तत्वों का रहता है ज़माववाड़ा यदि बात की जाये वार्डो की गैलरी जो की बीमारों के तीमारदारों के रहने एवम सोने के लिए उपयोग में लाई जाती है | वही अक्सर देखने को मिलता है , कि कुछ लोग अपना घर समझकर इन्ही गैलरियों में रात को मात्र सोने के लिए आते हैं |

यह भी पढ़ें 👉  बेतहाशा बढ़ती कीमतों के विरोध में कोंग्रेसी दिखाई दिए एक मंच पर किया प्रदर्शन-क्या कहा दीपक ने

यदि अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ऐसे लोगो से सवाल करते है ,कि किया आपका कोई मरीज है , उस वक़्त असामाजिक तत्व लड़ाई झगड़े पर हो जाते है उतारू, जानकारी के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्व रात्रि में मरीजों के मोबाईल एवं की पर कर देते है है हाथ साफ | इसी कड़ी में आज इलाज कराने आए एक बुजुर्ग के पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है, पूरा मामला सुशीला तिवारी हॉस्पिटल का है, जहां पर पीसी शर्मा नाम के एक बुजुर्ग अपना इलाज कराने के लिए आए थे, उनकी आंखों का ऑपरेशन होना था, जब वह दोपहर 12:20 पर सुशीला तिवारी की कैंटीन में भोजन करने के लिए गए, उसी दौरान वहां पर अज्ञात व्यक्ति ने उनके जेब से पर्स चोरी कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  दल बदल की दलगत राजनीति टिकट जरूरी पार्टिया बदलना मज़बूरी हेम आर्या हुये आप के

जिसमें ₹8000 नगद के अलावा दो एटीएम कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे, पीड़ित ने बताया कैंटीन में सीसीटीवी फुटेज में भी देखने को मिला, जिसमें 12:25 पर एक संदिग्ध देखा जा रहा है। जिसने पर्स चोरी किया है, ऐसे में उनके द्वारा मेडिकल चौकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है, ताकि जल्द उनके पर्स की बरामदगी हो सके,

यह भी पढ़ें 👉  मंगल पड़ाव होली ग्राउंड से लगे इस्थाई फड़ो को हटाया गया

फिलहाल उनके द्वारा दोनों एटीएम को ब्लॉक करा दिया गया है। पुलिस सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज को देखकर संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

शहीद पार्क में नगर निगम मिशन स्वच्छता मशाल कार्यक्रम

शहीद पार्क में नगर निगम मिशन स्वच्छता मशाल कार्यक्रम

संवाददाता अतुल अग्रवाल '' हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | आज हल्द्वानी मैं नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में नगर निगम के महापौर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह...