Ad

पुलिस कर्मियो के साथ अभ्रदता व गाली गलौच कर राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले दो अभियुक्तो को थाना बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

पुलिस कर्मियो के साथ अभ्रदता व गाली गलौच कर राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले दो अभियुक्तो को थाना बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम कानि0 905 अमनदीप सिह व कानि0 649 दिलशाद अहमद द्वारा दिनांक -05.10.2022 को थाना क्षेत्र अंतर्गत पतारसी सुरागरसी करते हुऐ रेलवे स्टेशन हल्द्वानी गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करते समय वही पास मे खडे दो नशेडी व्यक्तियो द्वारा उक्त घटना का वीडियो बनाने पर उक्त दोनो व्यक्तियो से वीडियो बनाने का कारण पूछने पर उन दोनो व्यक्तियो द्वारा पुलिस कर्मियो के साथ गाली गलोच मारपीट करते हुऐ जान से मारने की धमकी दी गयी तथा सरकारी कार्य मे बाधा पहुचायी गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद में आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा कवच

उक्त दोनो नशेडियो को मौके पर समझाया गया लेकिन नही मान जिस पर मौके पर डायल 112 व चीता मो0 कर्म0गणो को जरिये फोन बुलाया गया तथा उक्त दोनो नशेडी व्यक्तियो 1- वसीम पुत्र सईद अहमद निवासी ला0 न0-03 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र- 36, 2– अजीम पुत्र मौ0 हनीफ वार्ड न0-26 नई बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-32 बर्षको पकड कर बाद मेडिकल परीक्षण के थाना हाजा पर लाकर दोनो व्यक्तिये के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0 एफ आई आर न0 325/22 धारा 186/332/353/504/506 भादवि पंजीकृत कराया गया । जिनको समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

माता रानी के जागरण में भक्तवत्सल जन ने विशाल संख्या में सहभाग कर मधुर भजनों का आनंद लिया

माता रानी के जागरण में भक्तवत्सल जन ने विशाल संख्या में सहभाग कर मधुर भजनों का आनंद लिया

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | हल्द्वानी 28 फरवरी स्थानीय श्री रामलीला कमेटी पीली कोठी श्याम गार्डन हल्द्वानी के तत्वाधान में विगत वर्षों...