Ad

प्रकाश रावत हेमंत द्विवेदी को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी देखे लिस्ट

प्रकाश रावत हेमंत द्विवेदी को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी देखे लिस्ट
ख़बर शेयर करें -

जी हाँ,सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।

यह भी पढ़ें 👉  थाना बनभूलपुरा द्वारा सरकार की गाईड लाइन का पालन न करने वालो पर कार्यवाही

संवाददाता अतुल अग्रवाल ”’ हालात -ए -शहर ” हल्द्वानी | उत्तराखंड भाजपा से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया प्रभारियों की सूची जारी की है। नैनीताल जिले से वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश रावत और हेमंत द्विवेदी को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। प्रकाश रावत जहां पहले पार्टी में इसी भूमिका को निभा रहे थे तो वही हेमंत द्विवेदी को भी पार्टी का पक्ष रखने की अहम जिम्मेदारी दी गई है। जिसके बाद से सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई हो का सिलसिला शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सीएम धामी विधायक कैड़ा के पिता के आकस्मिक निधन पर पहुंचे आवास बधाया ढांढस

सीएम धामी विधायक कैड़ा के पिता के आकस्मिक निधन पर पहुंचे आवास बधाया ढांढस

संवाददाता अतुल अग्रवाल ''हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | भीमताल से भाजपा विधायक राम सिंह कैड़ा के पिता का आज निधन हो गया है। शाम को तीन...