यदि बात की जाये अभी कुछ ही सप्ताह पूर्व भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी मदिरा के साथ पिता एवं पुत्र को
हल्द्वानी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी किया गया था
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
पुलिस के मुताबिक सोमवार रात भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुरा में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद तलवार और तमंचा लहराने के वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए पति पत्नी पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि एक शराब तस्कर ने युवक को एक पेटी शराब उधार दी थी और इसी उधारी के रुपये मांगने पर विवाद हुआ जहां दोनों पक्षों में बवाल होने पर तमंचे और तलवार लहराए गए थे। घटना का वीडियो किसी ने बना लिया था जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जहां पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए भोटिया पड़ाव गोविंदपुरा निवासी पति पत्नी पुत्र के साथ दौलतपुर गौलापार निवासी युवक व तिकोनिया निवासी युवक के खिलाफ बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है घटना में प्रयोग हुई एक पिस्टल व तलवार बरामद की गई है साथ ही पुलिस पिस्टल का लाइसेंस रद करने की तैयारी की रही है उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।–
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595