प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष रखेगे अपनी बात – एच पी मज़दूर संघ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष रखेगे अपनी बात – एच पी मज़दूर संघ
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी | 115 दिन से अपने न्याय हेतु निरंतर जारी है एचपी मजदूर संघ का धरना प्रदर्शन एक प्रेस वार्ता के दौरान एचपी मजदूर संघ के द्वारा मीडिया से रूबरू होते हुए कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि | लगातार शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी हमको अभी तक न्याय नहीं मिला है , मजदूरों का कहना है कि भविष्य में हम समस्त कर्मचारी अपने आंदोलन को और उग्र करने के लिए बाध्य होंगे , जिसमें आगामी समय में हमारे द्वारा वर्तमान राज्य सरकार के सभी मंत्री गणों का घेराव और साथ ही समस्त बेरोजगारों सिडकुल के सभी श्रमिकों को लेकर बेरोजगारी मेला एवं बेरोजगार धरने का प्रदेश भर में आयोजन किया जाएगा ,मजदूर संघ का कहना है कि हम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी कई बार अपनी गुहार लगा चुके हैं इसलिए हम आगामी समय में माननीय प्रधानमंत्री के प्रस्तावित हल्द्वानी आगमन पर हम सभी कर्मचारी व समस्त बेरोजगारों एवं सामाजिक संगठनों को लेकर प्रधानमंत्री से गुहार लगाएंगे ,प्रेस वार्ता के माध्यम से हम शासन प्रशासन को भी चेताना चाहते हैं ,कि अपनी न्याय की इस लड़ाई में सभी कर्मचारी उनके परिवार मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना झेल रहे हैं यदि इसके कोई भी दुष्परिणाम होते हैं तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी एचपी प्रबंधक व शासन प्रशासन की होगी, प्रेस वार्ता के दौरान ,विनीत कपिल अध्यक्ष ,भगवान सिंह महामंत्री ,गंगा सिंह उपाध्यक्ष ,धीरेन्द्र मेहता , निर्मल पंत ,कमल उपाध्याय ,विवेक रावत, विनोद सुयाल, निरंकार सिंह, बिजेंद्र पवार ,मनोज पंत , युगल भट्ट, संतोष कांडपाल ,शैलेंद्र रावत ,नरेंद्र सनवाल आदि मौजूद थे